“बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार,अबकी बार मोदी सरकार” का नारा देने वाली भाजपा के विधायक ही एक वायरल वीडियो में एक महिला को लात घूंसे मारते हुए नज़र आ रहे हैं। मामला गुजरात के अहमदाबाद शहर का है और पिटाई करने वाले विधायक है बलराम थवानी जो कि नरोडा सीट से भाजपा के विधायक हैं।
नीतू तेजवानी नाम की महिला जो उस इलाके की पार्षद भी हैं, अपने क्षेत्र की पानी से जुड़ी समस्या को लेकर विधायक के पास गयीं थी।
वंहा पर समस्या का हल करने की बजाय विधायक थवानी और उनके समर्थकों ने महिला की लात घूंसों से पिटाई कर दी।
वंहा मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया और पिटाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पहले विधायक के आदमी महिला की पिटाई कर रहे हैं और फिर बीच में विधायक थवानी भी अपने पैरों से महिला की पीठ पर वार करते हैं।
महिला अभी अस्पताल में भर्ती है। पीड़ित महिला का कहना है कि “मैं बीजेपी विधायक बलराम थवानी से एक स्थानीय मुद्दे को लेकर मिलने गयी थी। लेकिन मुझे सुने बगैर उन्होंने मुझको झापड़ मार दिया। जब मैं गिर गयी तो उन्होंने पैरों से मारना शुरू कर दिया। उनके लोगों ने मेरे पति की भी पिटाई की। मैं मोदी जी से पूछती हूं बीजेपी के शासन में महिलाएं कैसे सुरक्षित हैं”
गुजरात के बडगाम से विधायक जिग्नेश मेवानी ने भी मुद्दे को उठाते हुए ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट किया है और गुजरात पुलिस से विधायक को गिरफ्तार करने की मांग की है।
मेवानी ने दो ट्वीट किए है उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट करते हुए लिखा है कि
“क्या हम माननीय प्रधानमंत्री (@narendramodi, @PMOIndia) से उम्मीद कर सकते है कि वह इस महिला को लातों से पीटनेवाले गुजरात के विधायक बलराम थावाणी को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित करेंगे! या भाजपा के विधायक बहनों को सरेआम पीटते रहे और जनता चुपचाप देखती रहे? कारवाई तो करनी पड़ेगी!”
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने वीडियो भी पोस्ट किया है और लिखा है कि
“गुजरात के विद्यायक महिला को लाते मारते हुए :
अहमदाबाद के नरोडा ईलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के ‘माननीय’ विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पिटा !
@dgpgujarat, @AhmedabadPolice आप तुरंत गिरफ्तारी कीजिए! यह हरगिज नहीं चलेगा!”