पश्चिमी राजस्थान में शिक्षा जागरूकता के लिए SIO ने शुरू किया अभियान

रविवार 12 मई 2024 को स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इंडिया राजस्थान ज़ोन द्वारा पश्चिमी राजस्थान में शिक्षा जागरूकता के लिए चलाए जा रहे “पश्चिमी राजस्थान शिक्षा आंदोलन” कार्यक्रम के अंतर्गत पश्चिमी राजस्थान में जनता को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर का विमोचन किया गया।

विमोचन समारोह इस्लामिक सेंटर जयपुर में आयोजित किया गया। पोस्टर का विमोचन वलीउल्लाह सईदी फलाही (नायब अमीर, जमाते इस्लामी हिंद), मुहम्मद नाज़िमुद्दीन  (अमीरे हल्का JIH राजस्थान), शाहिद ख़ान  (जनरल सेक्रेट्री JIH राजस्थान), मुराद अली (एज्यूकेशन सेक्रेट्री JIH राजस्थान), मुहम्मद आज़म ख़ान (असिस्टेंट सेक्रेट्री JIH राजस्थान) और सलीम अख़्तर (कन्वीनर पश्चिमी राजस्थान शिक्षा आंदोलन) के हाथों से करवाया गया।

इस अवसर पर जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वलीउल्लाह सईदी फलाही ने शिक्षा जागरूकता के लिए sio राजस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा मानवता की ज़रूरत है, शिक्षा सफ़लता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर शिक्षा का दौर है फिर हम क्यों पीछे हैं ? हम सबको समाज को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए मिल जुल कर प्रयास करने चाहिए।

पश्चिमी राजस्थान शिक्षा आंदोलन के कनवीनर सलीम अख़्तर ने बताया कि आज़ादी के इतने सालों बाद आज भी पश्चिमी राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। यहां मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। इसको देखते हुए ही sio राजस्थान ने यहां पर यह अभियान चलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *