जांच अधिकारी ने गवाहों के झूठे बयान दर्ज कर बना दिया मोहम्मद सनाउल्लाह को विदेशी!

भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी और कारगिल युद्ध में शामिल रहे मोहम्मद सनाउल्लाह को विदेशी घोषित करने के लिए एक जांच अधिकारी ने उनके पड़ोसियों के नामों को बिना पड़ोसियों से पूछे ‘गवाह’ के रूप में शामिल कर दिया और उनकी ओर से झूठा बयान भी दर्ज कर दिया.

एएनआई समाचार एजेंसी के अनुसार “उस मामले में, जिसमें पूर्व सेना अधिकारी एमडी सनाउल्लाह को विदेशी घोषित किया गया और गुवाहाटी में पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था, के गवाहों ने जांच अधिकारी-सेवानिवृत्त अधिकारी चंद्रमल दास के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा कभी भी कोई बयान दर्ज नहीं कराया गया और उन्हें ग़लत तरीके से गवाह के रूप में दर्ज किया गया है.”

मोहम्मद सनाउल्ला ने 30 साल तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति पदक से भी नवाजा गया था। सनाउल्लाह कारगिल युद्ध मे भी शामिल रहे थे लेकिन सेवानिवृत्त के बाद अभी कुछ दिन पहले उन्हें एक ट्रिब्यूनल द्वारा विदेशी घोषित कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

सनाउल्लाह के रिश्तेदारों ने समाचार एजेंसी को बताया कि, “गवाह सनाउल्ला के गांव के निवासी हैं. इंस्पेक्टर ने साज़िश की, गवाहों के रूप में गलत तरीके से उनका नाम शामिल किया और झूठा बयान दर्ज किया. जब उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ना तो उनसे कभी मिली और न ही कोई बयान लिया.”

सनाउल्लाह के चचेरे भाई मोहम्मद अजमल हक़ का कहना है कि, “पूर्व सैनिक के साथ इस तरह का बर्ताव दुखद और दिल तोड़ने वाला है.” दि हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार एक रिश्तेदार ने कहा कि, “क्या यही पुरुस्कार है उनके जीवन के 30 साल सेना को देने का, देश की रक्षा करने और कारगिल युद्ध में लड़ने वाले का “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *