पीएम मोदी की बातों को वाहियात बताने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार

राजस्थान में लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण खत्म होने के बाद शनिवार को सुबह बीकानेर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहे उस्मान गनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीन दिन पहले ही मीडिया में प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर आपत्ति जताने के बाद बीजेपी ने उस्मान गनी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

जानकारी के मुताबिक उस्मान गनी को ​बीकानेर पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। उस्मान गनी वही नेता है, जिन्होंने हाल ही में दिल्ली में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ बयान दिया था। उस्मान गनी ने पीएम मोदी की बातों को वाहियात बताते हुए कहा था कि भले ही वो पार्टी का सबसे बड़ा फेस है, लेकिन मुझे मुस्लिम समुदाय पर उनका स्टेटमेंट अच्छा नहीं लगा। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था। ऐसे में अब शांति भंग के आरोप में उनकी गिरफ्तारी पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बनी हुई है।

अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने 24 अप्रैल को आदेश जारी कर बीकानेर शहर के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष उस्मान गनी को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया था। आदेश में लिखा था कि उस्मान गनी को पार्टी का अनुशासन भंग करने के आरोप में निष्कासित किया गया है।

उस्मान गनी साल 2005 में भाजपा के साथ जुड़े थे। इससे पहले वो एबीवीपी के कार्यकर्ता रहे हैं। उस्मान गनी वर्तमान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बीकानेर के जिलाध्यक्ष थे। इससे पहले उस्मान गनी उपाध्यक्ष सहित कई अहम पदों पर रह चुके हैं।

उस्मान गनी ने दिल्ली में एक टीवी चैनल को इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान दिया था। इसके अलावा गनी ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि बीजेपी 25 में से तीन-चार सीटें हार रही है। इसके बाद पार्टी ने इस कार्रवाई को लेकर बड़ा एक्शन लिया।

इस इंटरव्यू में गनी कह रहे हैं कि ‘भले ही प्रधानमंत्री मोदी पार्टी का सबसे बड़ा फेस है, लेकिन मुझे उनका स्टेटमेंट अच्छा नहीं लगा।’ उन्होंने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें ऐसी वाहियात बात नहीं करनी चाहिए।’

इंटरव्यू के दौरान उस्मान गनी ने कहा था कि बीजेपी के साथ कई मुसलमान भी जुड़े हुए हैं। ऐसे में हम जब मुस्लिम से वोट मांगने जाते हैं तो, हमें तकलीफ होती है। मुसलमान हमसे सवाल पूछते हैं तो, हमारे पास कोई उत्तर नहीं होता है। उन्होंने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि ‘मैं उनको लिखने वाला हूं कि इस तरह की वाहियात बातें नहीं करें तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि भले ही पार्टी मेरे खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करती है तो मैं इसके लिए तैयार हूं। गनी ने कहा कि हिंदुस्तान एक गुलिस्तां है, जिसमें सारे फूल हैं, इसलिए सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *