“करसो खेत खलांण” ग्रामीण साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा लोक-साहित्य कार्यक्रम का आयोजन!

“करसो खेत खलांण” ग्रामीण साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच ढोटी (कोटा) द्वारा लोक-साहित्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय ग्रामीण जीवन में रचे बसे विपुल ललित लोक-साहित्य गीत, हीड, कड़ा, फड़, बातां, तेजाजी, ढोला-मारूं, आल्हा-ऊदल, माताजी के जस आदि पारम्परिक लोकगीत जो विलुप्ति की कगार पर है उनको सहेजने-संवारने का एक प्रयास है।

दिनांक 03/08/2019 शनिवार को “गीतां की रमझौळ”
पारम्परिक महिला गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्यअतिथि कुशलपाल सिहं (सरपंच, ग्राम पंचायत मामोर सांगोद) रहेंगे और अध्यक्षता सत्यनारायण नागर (सरपंच, ग्राम पंचायत ढोटी, सांगोद) करेंगे।

प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी महिला समुह को प्रथम,द्वितीय व तृतीय क्रमश: 1000, 700 और 500 रुपये नगद, प्रतीक चिन्ह व प्रशंस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

दिनांक 04/08/2019 रविवार को “देवलिया की धमछौळ” तेजाजी लोकगायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि मुकुट मणिराज (से0नि0 वरिष्ठ शिक्षक,कवि व साहित्यकार) होंगे तथा अध्यक्षता प्रेम जी मेघ (प्रधानाचार्य, कवि व साहित्यकार) करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ठ-अतिथि सी0एल0सांखला (व्याख्याता,कवि व साहित्यकार) होंगे।

“देवलिया की धमछौळ” तेजाजी लोकगायन प्रतियोगिता मेंं प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समुहों को क्रमश: 1500, 1000 और 500 रुपये नगद प्रतीक चिन्ह व प्रशंस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जावेगा!

दिनांक 04/08/2019 रविवार को रात्रि 8:00 बजे से “राजस्थानी कवि सम्मेलन” का आयोजन किया जाएगा जिसमें कन्हैयालाल मेघवाल, रामप्रसाद मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, प्रो0राधेश्याम मेहरा, के. बी. भारतीय, किशनलाल वर्मा, जितेन्द्र निर्मोही, श्रीमती कमला कमलेश, विष्णु विश्वास, दिनेश मालव, देवकी दर्पण, रामकरण प्रभाती, रामभरोस तेजस्वी, ओमप्रकाश केवट, रामभरोस नागर भाग लेंगे।

“राजस्थानी कवि सम्मेलन” का संचालन कवि राजेन्द्र पंवार करेंगे।

इस कार्यक्रम के आयोजक और निवेदक जगदीश भारती है जो कि “करसो खेत खलांण”ग्रामीण साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच,ढोटी (कोटा) के संस्थापक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *