राजस्थान यूथ कांग्रेस चुनाव : बड़ा उलटफेर, MLA मुकेश भाकर प्रदेशाध्यक्ष घोषित


देश में एक तरफ जहां कोरोना काल चल रहा है वहीं राजनीति में अपनी उठापटक जारी है, आपको बता दें कि राजस्थान युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव से बड़े उलटफेर की खबर आ रही है, जी हां, यूथ कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण ने विजेता घोषित हो चुके सुमित भगासरा की जगह अब लाडनूं से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के नाम की प्रदेशाध्यक्ष पद पर घोषणा की है।

वोटों के लिहाज से पहले नंबर पर रहे भगासरा अब तीसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं और भगासरा का चुनाव परिणाम रोक दिया गया है। गौरतलब है कि मुकेश भाकर को 34,945 वोट, दूसरे नंबर पर अमरदीन को 25,073 तथा अब तीसरे स्थान पर जा चुके सुमित भगासरा को 23,464 वोट हासिल हुए हैं। इस घोषणा के बाद से ही युवा गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

मालूम हो कि बीते 3 मार्च को भगासरा को 22 हजार से ज्यादा वोटों से विजेता घोषित कर प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया था। हालांकि उस वक्त प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी।

35 दिन में आया वोटों में भारी अंतर

यूथ कांग्रेस ने इस बार वोटिंग ऑनलाइन एप के जरिए करवाई थी जिसके बाद कई जिलों से फर्जीवाड़े की शिकायतें मिली थी जिसके बाद परिणाम आने के बाद भी भाकर खेमे से धांधली की शिकायत आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *