भाजपा की शिक्षा नीति छात्रों को पकौड़ा बनाना सिखा रही थी इसलिए बदल दिया पाठ्यक्रम-डोटासरा


राजस्थान में सरकार बदलने के बाद अब नए नए क़ानून और बदलाव किए जा रहे हैं पहला बदलाव हुआ है राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था में सुधार का!

दरअसल जब 2013 में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आयी थी तब उसने स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव किए थे अब जब कांग्रेस को सत्ता हाथ लगी है तो वो नई पाठ्यक्रम नीति लाकर पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की शिक्षा नति नीति को बदल रही हैं!

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के अनुसार पुस्तक में जौहर करती हुई रानी का चित्र नहीं होगा!

उनका कहना है कि छात्र छात्राओं को अब सेल्फ़ डिफेंस करना सिखाया जाएगा अब ज़माना बदल गया है अब छात्र छात्राओं डॉक्टर इंजीनियर बन रही है!

इससे पहले RSS से जुड़े सावरकर के लिए इतिहास के उस तथ्य को दोबारा जोड़ा गया है जिसमें यह कहा गया था कि उन्होंने अंग्रेज़ों से माफ़ी माँग कर रिहाई प्राप्त की थी!

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 12वीं की गणित की पुस्तक में 40 प्रतिशत तक त्रुटियां जिसे अब बैन कर दिया गया है और बहुत जल्द ही नई किताब आएगी!

हालाँकि इसका विरोध भारतीय जनता पार्टी ने  किया है पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि यह है महापुरुषों का अपमान है!

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी की सरकार ऐसा पाठ्यक्रम लायी थी जिसमें विद्यार्थियों को पकौड़ा बनाना ही उनका भविष्य बनता!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *