भाजपा का पोलिंग एजेंट बना शख़्स तो गाँव वालों ने समाज से ही बहिष्कार कर दिया!


राजस्थान में दो चरणों में चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल को हुआ था और दूसरे चरण का मतदान छह मई को हुआ!

सवाईमाधोपुर-टोंक लोकसभा क्षेत्र में गंगापुर सिटी विधानसभा में आने वाले गाँव वजीरपुर का वजीरपुर का ये मामला हैरत में डाल रहा है!

दरअसल मामला यह है कि गांवों में जो आदमी भारतीय जनता पार्टी का पोलिंग एजेंट बना तो गाँव वालों ने तो उसे समाज से ही बाहर कर दिया!

29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दौरान वजीरपुर उपखंड के बडौली बूथ नंबर 41 पर बीजेपी पोलिंग एजेंट रामसहाय मीना के द्वारा फर्जी मतदाताओं को रोकना भारी पड़ गया!

पोलिंग एजेंट रामसहाय मीना ने जिला कलेक्टर को परिवाद देकर गुहार लगाई की 29 अप्रैल को मतदान के बाद समाज के पंच पटेलों ने गांव में मीटिंग कर उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया!

एसडीएम सुनीता यादव और पुलिस उपाधीक्षक प्रतापमल केडिया कलेक्टर के निर्देश पर बड़ौली गांव पहुंचे जहां मीना समाज की थाई पर गांव के पंच पटेल और पूलिंग ऐजेंट से पूरे मामले की जानकारी ली!

उधर घटना को लेकर गांव के पंच पटेलों का कहना है कि मीना समाज की तरफ से बीजेपी पोलिंग एजेंट को समाज से बहिष्कृत नहीं किया गया है गांव के पंच पटेलों ने पूलिंग ऐजेंट के आरोपों को निराधार बताया!

फिलहाल पूरे मामले की जांच एसडीएम सुनीता यादव और पुलिस उपाधीक्षक प्रतापमल केडिया कर रहे हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *