लालचंद कटारिया जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा से विधायक है और वर्तमान में राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री है।
कटारिया पूर्व में जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं।
अभी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी के हारने जे बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से कांग्रेस ने कृष्णा पुनिया को उम्मीदवार बनाया था लेकिन वो भाजपा के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से चुनाव हार गई।
इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए मंत्री लाल चंद कटारिया ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
अब यह तो कल ही पता चल पाएगा कि उनका इस्तीफा मंजूर होता है या नहीं।
वैसे चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायको के क्षेत्र में खराब प्रदर्शन रहने पर उनको हटाने की बात कही थी।