क्या टिकट कटने का डर सता रहा है सवाई माधोपुर विधायिका दिया कुमारी को

टिकट वितरण के साथ ही पार्टियों मे बगावत के सुर उठने लगे है भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट्स की पहली सुची आने के पश्चात ही कई सीटो पर पार्टी कार्यकर्ता और नेताओ के सुर तीखे हो गए है विधानसभा चुनाव 2013 जीत कर विधायक बने कई उम्मीदवारो के नाम पहली सुची मे नही आने पर बागी उम्मीदवारो की संख्या बढ़ती ही जा रही है ।

सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक दिया कुमारी ने प्रेस को यह सुचना दी कि वह आने वाले चुनाव मे चुनाव नही लड़ेगी जिससे उनके समर्थको मे रोष और असमंजस की स्थिति व्याप्त है कुछ कार्यकर्ता का कहना है कि विधायक सवाई माधोपुर के लिए जितना उपयुक्त चेहरा था उतना कोई दुसरा उम्मीदवार नही हो सकता वही आम जनता का कहना है कि कुछ दिन पहले जो विधायक स्वंय प्रेस इंटरव्यू मे टिकट मागने की बात कर रही थी अचानक कैसे चुनाव मे भागीदारी नही लेगी , विधायक ने कहा कि कुछ निजी पारिवारिक कारणों की वजह से वह चुनाव मे भागीदारी नही लेगी फिर भी पार्टी आलाकमान की हर बात को मानेगी ।

सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रही अनिता कटारा का भी पार्टी ने टिकट काट दिया और दुसरे उम्मीदवार शंकरलाल ढेचा पर अपना दाँव खेला है विधायक कटारा पिछले चुनाव मे सिर्फ 640 वोटो से जीती थी कटारा ने बागी के रूप मे पर्चा भरने का ऐलान कर दिया है जिससे सागवाड़ा मे भाजपा के लिए मुश्किलें और बढ़ गई है इस तरह सागवाड़ा मे इस बार मुकाबला त्रिकोणीय रहेगा ।

पार्टी हाईकमान ने कहा है कि पार्टी एक परिवार की तरह है पार्टी से नाराज सभी नेताओ को मनाया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *