शाहीन बाग़ में साथ खाना बनाते रोटियाँ सेकते सिख और मुस्लिम समुदाय के लोगों की तस्वीरें!


सोशल मीडिया पर आज कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें सिख समुदाय और मुस्लिम समुदाय के लोग पुरुष और महिलाएँ साथ में खाना बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं!

दिल्ली में CAA NRC और NPR के ख़िलाफ़ शाहीन बाग़ में पिछले दो महीने से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह चल रहा है!

इस सत्याग्रह में सभी धर्मों और आस्थाओं के लोग शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं! और क़ौमी एकता का संदेश दे रहे हैं!

ये तस्वीरें शाहीन बाग़ में सिख समुदाय के द्वारा लगाए लगाए गए लंगर की है!

इससे पहले शाहीन बाग़ में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सर्वधर्म प्रार्थना सभा भी हो चुकी है!

फ़ेसबुक पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए सुयश त्रिपाठी ने लिखा-

कोई पूछे तो बता देना,
शाहीन बाग़ हूँ मैं,

हूँ मैं हिंदू का प्यार,
हाँ, मुसलमान की इबादत,
हूँ मैं भी सिखों की अरदास,
और ईसाइयों का सरताज़ हूँ मैं,

कोई पूछे तो बता देना,
शाहीन बाग़ हूँ मैं !!

सर्वधर्म लंगर की तस्वीर के द्वारा, मोहब्बत, भाईचारे के नए आयाम गढ़ता हुआ शाहीन बाग़

 

कोई पूछे तो बता देना,शाहीन बाग़ हूँ मैं,हूँ मैं हिंदू का प्यार,हाँ, मुसलमान की इबादत,हूँ मैं भी सिखों की अरदास,और…

Posted by Suyash M. Tripathi on Wednesday, February 5, 2020

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *