अब योगीराज में पत्रकार को पुलिस ने पीटा, मुंह में पेशाब तक कर दिया!

शामली उत्तर प्रदेश में एक ज़िला है . यहां 11 जून की देर शाम एक ट्रेन हादसा हुआ.

शामली के धीमनपुरा के पास मालगाड़ी ट्रेन डीरेल हो गई यानी पटरी से उतर गई थी. इस हादसे के बाद मौके पर पत्रकार पहुंचे और हादसे की कवरेज करने लग गए.

लेकिन इससे जीआरपी थाने के थाना प्रभारी राकेश कुमार भड़क गए और एक कांस्टेबल के साथ मिलकर एक पत्रकार को पीटने लगे. जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है.


शामली मे पटरी से उतरी रेल गाड़ी की कवरेज करने पहुंचे पत्रकार का आरोप है कि उसके साथ रेलवे पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की, थाने में नँगा किया गया, मुँह मे पेशाब किया गया और लोकअप मे बन्द कर दिया गया, उसके मोबाइल छीन कर गुम कर दिए।


पत्रकार के अनुसार उसका दोष ये था कि उसने कुछ दिन पहले रेलवे बोगियों मे अव्यवस्था पर स्टोरी की थी। जिसकी बहुत चर्चा हुई थी और रेलवे की बहुत किरकिरी हुई थी इसीलिए जीआरपी इंस्पेक्टर राकेश कुमार पत्रकार पर खार खाए बैठे हुए थे। स्पष्ट है कि पिटाई रेलवे में हो रही अव्यवस्था का सच दिखाने पर हुई।

यूपी में योगी जी का राज है जिसे कुछ लोग रामराज्य भी कहते हैं। अब इस रामराज्य या योगिराज में जो सरकारी तंत्र की पोल खोलेगा पिटेगा। कुछ दिन पहले भी एक पत्रकार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सोशल मीडिया पर व्यंग्य लिखने की वजह से दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में पत्रकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद छोड़ना पड़ा।

सवाल पत्रकारों से भी है की कितनी भी चरण वंदना कर लो यों ही पीटे जाओगे और जनता का आप पर विश्वास रहा नहीं। न घर के न घाट के रहे अपनी आत्मा बेचकर। अभी भी समय है जाग जाओ, कम से कम जनता तो साथ देगी..न

वीडियो वायरल होने और विवाद बढ़ने पर शामली के GRP इंस्पेक्टर राकेश कुमार और सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है और पत्रकार को बाइज़्ज़त छोड़ने का आदेश दिया गया है।

घटना का वीडियो यंहा देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *