शांति,सद्भाव और प्रेम बढ़ाने के लिए सामूहिक रोज़ा इफ़्तार का आयोजन

शनिवार को जयपुर की होटल आरको पैलेस में फोरम फ़ॉर डेमोक्रेसी एंड कम्यूनल एमिटी, दलित मुस्लिम एकता मंच, जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान और मिल्ली काउंसिल की तरफ़ से सामूहिक रोज़ा इफ़्तार का आयोजन किया गया।

रोजा इफ्तार में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा, किशनपोल विधायक अमीन काग़ज़ी, सहित सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत की।

इस अवसर पर फ़ोरम फ़ॉर डेमोक्रेसी एंड कम्यूनल एमिटी के प्रदेशाध्यक्ष सवाई सिंह ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है हमें सभी धर्मों का सम्मान करते हुए सभी त्यौहार मिलजुलकर हर्षोल्लास से मनाना चाहिए,अनेकता में एकता ही हमारे भारत की विशेषता है।

जमाते इस्लामी हिन्द राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद नाज़िमुद्दीन ने कहा कि रमज़ान का महीना इबादत,रहमत और बरकतों का महीना है, यह हमें त्याग और प्रेम का संदेश देता है। रोजे का संदेश है कि हम गरीबों की भूख और प्यास को समझें, ज्यादा से ज्यादा दान दें।

दलित मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ़ आरको ने कहा कि इस्लाम में सब बराबर हैं कोई बड़ा या छोटा नहीं है। रमज़ान का महीना भी हमें समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखना सिखाता है।

फ़ोरम फ़ॉर डेमोक्रेसी एंड कम्यूनल एमिटी के प्रदेश महासचिव डॉ मोहम्मद इक़बाल सिद्दीकी ने बताया कि फ़ोरम की तरफ से हर साल रोज़ा इफ़्तार का प्रोग्राम करवाया जाता है जिसमें सभी धर्मों के लोगों को आमंत्रित किया जाता है। इसका उद्देश्य सभी देशवासियों के बीच आपसी प्रेम, भाईचारा, बंधुत्व और सौहार्द बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *