इज़राइल के ख़िलाफ़ और फिलिस्तीन की आज़ादी के समर्थन में शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए।
31 मई 2019,शुक्रवार ( अलविदा जुमा) को जुमे की नमाज के बाद यह विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें जयपुर की अमन पसंद और मजलूम की हिमायत करने वाले लोग इकट्ठा हुए।
प्रदर्शन करने वालों में शिया कम्यूनिटी जयपुर के मौलाना सैयद नाजिश अकबर काज़मी,मौलाना सय्यद सज्जाद हुसैन रिजवी, मौलाना सय्यद आमीर रजा ज़ैदी, जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान केे प्रदेश मीडिया सचिव डॉ मोहम्मद इक़बाल सिद्दीकी, दावाह सचिव मोहम्मद इमरान, एफडीसीए राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सवाई सिंह, मुस्लिम यूथ फॉर्म के अध्यक्ष फिरोज आलम खान,
स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइज़ेशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मुसद्दीक मुबीन, सीपीआईएम राजस्थान की उपाध्यक्ष निशा सिद्धू और अन्य इन्साफ़ पसंद लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर शिया जामा मस्जिद से जुलूस निकाल कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में इजरायल मुर्दाबाद और बेतुल मुकद्दस को आजाद करो जैसे नारे लगाए गए।
साथ ही देश की नई सरकार से मांग की गई कि इज़राइल पर दबाव बनाया जाए कि वो फिलिस्तीनियों के ऊपर ज़ुल्म करना बंद करे ।
मौलाना अकबर नाज़िश क़ासमी ने बताया कि दुनिया में जहाँ पर भी इंसानियत पर जुल्म होगा हम सब हमेशा उसके खिलाफ खड़े है।
उन्होंने यह भी बताया कि ईरान के अयातुल्लाह खुमैनी ने यौमे क़ुद्स मनाने का ऐलान किया है क्योंकि बैतूल मुक़दस्स की आज़ादी हमारा हक़ है।