रामदेव ने दलित मुस्लिम आदिवासियों को बताया बौद्धिक आतंकवादी,ट्विटर पर ट्रेंड हुआ राम देव ठग है!


योग टीचर और पतंजलि कम्पनी के संस्थापक बाबा रामदेव के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर #रामदेव_ठग_है ट्रेंड चल रहा है!

दो दिन से ट्विटर पर नंबर वन ट्रेंड कर रहा है! दरअसल रामदेव ने भोपाल में एक सभा में दलितों आदिवासियों और मुसलमानों को बौद्धिक आतंकवादी कहा था!

रामदेव ने विचारक पेरियार की आलोचना की थी उन्होंने कहा कि पेरियार ने समाज को बाँटा!

पत्रकार ज्योति यादव ने लिखा कि..

2011 में बाबा 11 हज़ार लोगों की अपनी आर्मी बना रहे थे.

2014 में बाबा ने कहा था कि राहुल गांधी दलितों के घर हनीमून मनाने जाते हैं.

2019 में कह रहे हैं कि अम्बेडकर-पेरियार के समर्थक वैचारिक आतंकवाद फैला रहे हैं.

बाबा लोग हमेशा भूल जाते हैं कि देश में संविधान और क़ानून भी है

वीडियो में रामदेव ने कथित तौर पर कहा, ‘राम से लेकर कृष्ण तक के वक्त में हम पर हमेशा शासन किया गया। लेकिन फिर दलित आए।

कविता कृष्णनन ने ट्वीट किया

मूल निवासियों को लेकर एक आंदोलन हुआ। वे कहते हैं कि वे मूल निवासी हैं जबकि बाकी बाहर से आए हैं। ये आदिवासी और मुस्लिम संगठन हैं।’

रामदेव ने आगे कथित तौर पर कहा, ‘पेरियार जो एक नास्तिक थे, उन्होंने ईश्वर के अनुयायियों को मूर्ख करार दिया और धर्म को जहर बताया।

उनका संदेश फैल रहा है। वे हमारे संतों के चरित्र हनन कर रहे हैं। यह बौद्धिक आतंकवाद है। यह देश को बांट देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *