राजस्थान: कांग्रेस ने पायलट गुट के विधायक भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को निलंबित किया


कल वायरल हुए ऑडियो पर कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए पार्टी ने पण्डित भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया। दोनों विधायक सचिन पायलट खेमे से हैं।

ऑडियो वायरल होने के बाद राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने जोधपुर सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के खिलाफ एसओजी को लिखित शिकायत दी। रणदीप सुरजेवाला ने शेखावत के इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग की।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला बोले- अभी और खुलासे होंगे.

सचिन पायलट गुट में शामिल विधायक विश्वेंद्र सिंह भरतपुर के जाट राजघराने से ताल्लुक रखते हैं, 3 बार भरतपुर के सांसद रह चुके हैं,दूसरी बार विधायक बने हैं, 18 साल तक भाजपा में रहे, 2008 में ही कांग्रेस जॉइन की थी. गहलोत सरकार में केबिनेट मंत्री थे,अब उन्हें हटा दिया गया है.

चूरू सरदार शहर विधानसभा से विधायक भंवर लाल शर्मा सबसे बुजुर्ग विधायक हैं, 7 बार विधायक बन चुके हैं,पहले भैरों सिंह शेखावत की सरकार गिराने की भी कोशिश कर चुके हैं,इस बार पायलट के साथ है.


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *