चूरू:लॉकडाउन का पालन करवा रही पुलिस पर हमला!

कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा की गई है।

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पुलिस लगातार लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए समझा रही है। देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी बार बार लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं।

लेकिन फिर भी कई जगहों पर लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं और बार-बार लोक डाउन तोड़कर घर से बाहर निकल आते हैं।

कई जगहों पर तो ऐसा देखने को भी मिला है कि लोक डाउन का पालन करवाने गई पुलिस पर भी लोगों ने हमला कर दिया।

ऐसा ही एक मामला राजस्थान के चूरू में देखने को मिला है चूरू के दुधवाखारा स्थित गांव लादड़िया में बाहर घूम रहे लोगों को जब पुलिस समझाने के लिए गई तो लोगों ने पुलिस पर पत्थरों से हमला कर दिया।

पत्थरबाजी में दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास बिश्नोई, कॉन्स्टेबल राकेश और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। लोगों ने पुलिस की गाड़ी के शीशे को भी तोड़ दिया।

पुलिस की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर भेजा गया लेकिन तब तक लोग भाग गए। थाना अधिकारी की शिकायत पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


पुलिस के मुताबिक हमेशा की तरह पुलिस गश्त पर लादड़िया गांव पहुंची। वहां पर बहुत सारे लोग घर के बाहर सड़कों पर घूम रहे थे। पुलिस ने लोगों को घर के अंदर जाने की सलाह दी जिस पर लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

इस मामले में पुलिस ने लादड़िया गांव निवासी सूरज भान सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, भवानी सिंह, राजवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, संपत सिंह, मूल सिंह, युवराज सिंह, छेलो कंवर,  सरोज कंवर के खिलाफ राज कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया है।


 

इस पूरे मामले पर राजस्थान पत्रिका की ख़बर

 (फीचर फ़ोटो प्रतीकात्मक है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *