लोक सभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की करारी हार हुई है चुनाव में कांग्रेस को कुल इक्यावन सीटें मिली हैं वहीं राजस्थान में सभी पच्चीस सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है.
अब इस हार पर हर स्तर पर मंथन किया जा रहा है दो तीन दिन पहले हुई CWC की मीटिंग में राहुल गांधी ने कुछ वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगाए थे.
CWC की मीटिंग में राहुल गांधी ने अपने इस्तीफ़े की पेशकश की थी अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल गांधी अपने इस्तीफ़े पर अड़े हुए हैं!
अगले चार दिनों में CWC की मीटिंग में यह तय हो जाएगा कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी रहेंगे या फिर कोई अन्य लेकिन अब राहुल गांधी एक एक कर तमाम नेताओं से मिल रहे हैं सबसे पहले वह कांग्रेस के राजस्थान सचिन पायलट से मिले हैं हालाँकि अशोक गहलोत 2 दिन से दिल्ली में है लेकिन वो अशोक गहलोत से नहीं मिले हैं!
हालाँकि अशोक गहलोत ने संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल से मुलाक़ात की थी !
हालाँकि इस मुलाक़ात के अलग अलग सियासी मायने निकाले जा रहे हैं राजनीतिक विश्लेषक यह भी कहते हैं कि शायद राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्रियों की बदली हो सकती है!
सियासी बाज़ार में ही अटकलें जोरों पर हैं हालाँकि सचिन पायलट के बाद अशोक गहलोत भी राहुल गांधी से मुलाक़ात करेंगे राहुल गांधी के साथ उनके आवास पर प्रियंका गांधी केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मौजूद हैं