CAA और पुलिस द्वारा देशभर के छात्रों पर हमले के विरोध में जयपुर में छात्रों का प्रदशन!


300 से अधिक लोग जयपुर में गांधी सर्किल पर दिल्ली की जामिया मिलीया इस्लामिया, में हुए पुलिस बर्बरता की निंदा करने पहुंचे।

सभी ने एक आवाज़ में नागरिक संशोधन कानून को वापिस लेने की मांग की

300 से अधिक लोग गांधी सर्किल, जयपुर में कल रात जामिया विश्वविद्यालय में हुई पुलिस बर्बरता की निंदा व पुलिस के खिलाफ कार्यवाही की की। दिल्ली पुलिस आयुक्त को निलंबित करने की माग की और पुलिस जवाबदेही पर ज़ोर दिया।

संविधान की प्रस्तावना पढ़ी सामूहिक रूप से पढ़ी गई। और सभी ने संकल्प लिया कि किसी भी सूरत में संविधान के मूल ढांचे को छेड़ने नही दिया जाएगा। नागरिक संशोधन कानून दो तरह की नागरिकता की बात करता है, धर्म को आधार बना कर।

जबकि स्वन्त्रता संग्राम के सभी नायक ने देश को आज़ाद करने के लिए लंबे संघर्ष दो तरह की नागरिकता के लिए नही किया था। बाबा साहिब भीम राव अम्बेडकर के नेतृव में बना संविधान ने एक बराबरी और धर्मनिरपेक्ष देश की कल्पना की।

जबकि नरेंद्र मोदी और अमित शाह हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहते हैं जो कभी भारत केलोग मंज़ूरी नही देंगे। सिर्फ मुसलमानों के विरुद्ध CAA नही है, पर NRC के साथ दलित, आदिवासी, OBC सभी को बेदखल करेगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मांग की के वे किसी भी सूरत में NRC नही लागू करें और पंजाब, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार की तरह सर्वेजनिक रूप से NRC को धिक्कारें और राजस्थान में न लागू करने की घोषणा करें।

लोगों ने CAA और NRC के।विरुद्ध सत्यग्रह की बात की और NRC में भाग नही लेने का निर्णय लिया।

अनेक संगठन प्रदर्शन के।लिए पहुंचे थे, जैसे PUCL, SIO, राजस्थान विश्वविद्यालय के कंसेंड छात्र, AISRO, भाईचारा युवा, GIO, JIH महिला विंग, JIH, NFIW, CES ब नेक प्रबुद्ध नागरिक, व activists।

क्ता थे, भंवर मेघवंशी, राशिद हस्साजब, निशा सिधु, मुसदक, रितांश आज़ाद, विधि छात्र खुशी जैन, सबा नाज़, साबिर, रुबीना, सईद आलू खालिद, नोमान व कविता श्रीवास्तव।

बैठक का समापन एक मानव श्रृंखला बना कर किया। और संकल्प लिया कि यह एकजुटता कभी नही तोड़ेंगे। और इस शृंखला को बढ़ाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *