CAB के ख़िलाफ़ जयपुर में विरोध प्रदर्शन,19 दिसंबर को बड़े आंदोलन की चेतावनी!


कल नागरिकता (संशोधन) बिल लोकसभा में पास हो गया! इसके विरोध में 82 और पक्ष में 312 मत पड़े!

कांग्रेस समेत कई दलों ने इसे देश के लिए घातक बताया! कांग्रेस नेता शशिथरूर ने कहा की संसद में अगर यह बिल पास हुआ तो यह गाँधी पर जिन्ना की जीत होगी!

कैबिनेट की मंज़ूरी के बाद से ही देश में CAB का विरोध होने लगा क्यूँकि इस बिल में पाकिस्तान बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान से आए सिख, जैन ,हिंदू ,ईसाई ,बोद्ध और पारसी समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है लेकिन इसमें मुसलमानों का नाम नहीं है!

इसी बात का विरोध पूरे देश में हो रहा है !असाम और बंगाल में इस विरोध का असर ज़्यादा है!

 

आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में गांधी सर्किल पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया एवं इस बिल को देश के संविधान के विरुद्ध बताया!

पीपल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टी राजस्थान की प्रदेशाध्यक्ष कविता श्रीवास्तव ने कहा कि “वर्तमान सरकार संविधान के साथ खिलवाड़ कर देश की मूल भावना को तोड़ने का काम कर रही है। यह बिल संविधान की प्रस्तावना और अनुच्छेद 14 के सख्त खिलाफ है”

प्रदर्शन में मौजूद सभी लोगों ने बिल की प्रति जलाकर सरकार के सामने अपना विरोध दर्ज करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *