मोदी को तबरेज़ की हत्या से ज़्यादा दुःख झारखंड की बदनामी का है,क्यूँकि वहाँ इस साल चुनाव हैं!


झारखंड में एक मुस्लिम युवक तबरेज़ अंसारी की एक भीड़ ने पीट पीट कर हत्या कर दी!सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ कट्टरपंथी हत्यारे तबरेज़ अंसारी को लातों घूँसों और डंडों से पीट रहे है.

वो उस युवक को पीट ही नहीं रहे बल्कि उससे जय श्री राम और जय हनुमान के नारे लगवा रही है!

मामला जब पुलिस के पास पहुँचा तो पुलिस ने हत्यारी भीड़ पर कार्रवाई करने के बजाए तबरेज़ अंसारी को ही गिरफ़्तार कर लिया और उसे अस्पताल ले जाने के बजाए हथकड़ी लगाकर थाने में बंद कर दिया.

पाँच दिन बाद तब तबरेज़ की मौत हो गई पूरे देश में तबरेज़ अंसारी के लिए न्याय की माँग के साथ देश भर में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं!

27 जून को देश के सौ शहरों में तबरेज़ अंसारी की क्रूर हत्या के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन हुए!

लेकिन शिखर धवन के अंगूठे पर दुखी होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जब राज्यसभा में बोले तो उनकी स्वार्थ सोच का अंदाज़ा पूरे भारत को लग गया नरेंद्र मोदी देश की सबसे बड़ी अदालत में खड़े होकर तबरेज़ अंसारी की मौत पर दुख जताते हैं लेकिन उन्हें इस बात से ज़्यादा दुख इस बात का है कि लोग झारखंड को बदनाम कर रहे है.

एक ऐसे समय में जब एक धर्म विशेष के निहत्थे लोगों को धार्मिक उन्मादी नारों के साथ मारा पीटा जा रहा है ऐसे समय में देश के प्रधानमंत्री को एक राज्य के बदनाम होने की चिंता सता रही है!

यह कितना दुखदाई बात है. हालाँकि निरंतर बलात्कार की घटनाओं पर यही नरेंद्र मोदी दिल्ली को रेप कैपिटल कह चुके हैं!

सवाल यह उठता है कि तबरेज़ अंसारी की पीट पीट कर दी गई हत्या से ज़्यादा दुःख नरेंद्र मोदी को झारखंड की बदनामी का है ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं जिन में झारखंड भी एक है!

देश के सबसे ऊँचे पद पर आसीन किसी व्यक्ति का इतनी बड़ी घटना पर इस तरह का स्वार्थी और राजनैतिक बयान यह दिखाता है कि भाजपा के नारे में उछलता न्यूइंडिया की जड़ें इतनी ख़तरनाक हद तक देश को खोखला कर रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *