लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान की इन सीटों पर हुआ मुकाबला फिक्स 

जयपुर। राजस्थान की 25 लोकसभा सीट में से इन सीट पर दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

1. बीकानेर – यहां से कांग्रेस ने गोविंद राम मेघवाल को और भाजपा ने अर्जुनराम मेघवाल को उम्मीदवार बनाया है।

2. अलवर – यहां से कांग्रेस ने ललित यादव को और भाजपा ने भूपेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है।

3. भरतपुर – यहां से कांग्रेस ने संजना जाटव को और भाजपा ने रामस्वरूप कोली को उम्मीदवार बनाया है।

4. जोधपुर – यहां से कांग्रेस ने करण सिंह उच्चीयाड़ा को और भाजपा ने गजेंद्र सिंह शेखावत को उम्मीदवार बनाया है ।

5. जालोर – यहां से कांग्रेस ने वैभव गहलोत को और भाजपा ने लुंबाराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया है ।

6. उदयपुर – यहां से कांग्रेस ने ताराचंद मीणा को और भाजपा ने मन्नालाल रावत को उम्मीदवार बनाया है।

7. चुरू – यहां से कांग्रेस ने राहुल कस्वां को और भाजपा ने देवेंद्र झाझड़िया को उम्मीदवार बनाया है।

8. श्री गंगानगर – यहां से कांग्रेस ने कुलदीप इंदौरा को और भाजपा ने प्रियंका बालान को उम्मीदवार बनाया है।

9. झुंझुनूं – यहां से कांग्रेस ने बृजेंद्र ओला को और भाजपा ने शुभकरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।

10. जयपुर ग्रामीण – यहां से भाजपा ने राव राजेंद्र सिंह को और कांग्रेस ने अनिल चोपड़ा को उम्मीदवार बनाया है।

11. जयपुर शहर – यहां से भाजपा ने मंजू शर्मा को और कांग्रेस ने प्रताप सिंह खाचरियावास को उम्मीदवार बनाया है।

12. टोंक – यहां से भाजपा ने सुखबीर सिंह जौनापुरिया को और कांग्रेस ने हरीश मीणा को उम्मीदवार बनाया है।

13. अजमेर – यहां से भाजपा ने भागीरथ चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने अब तक नाम घोषित नहीं किया।

14. राजसमंद -यहां से भाजपा ने महिमा सिंह को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने अब तक नाम घोषित नहीं किया।

15. सीकर – यहां से भाजपा ने सुमेधानंद सरस्वती को उम्मीदवार बनाया है जबकि सीपीएम के कामरेड अमराराम इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं।

16. नागौर – यहां से भाजपा ने ज्योति मिर्धा को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने यह सीट RLP के लिए छोड़ दी है।

17. भीलवाड़ा – यहां से दोनो पार्टियों ने ही अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

18.दौसा – यहां से कांग्रेस ने मुरारी लाल मीणा को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने अब तक नाम घोषित नहीं किया है।

19. कोटा -यहां से भाजपा ने ओम बिरला को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने अब तक नाम घोषित नहीं किया।

20. बाड़मेर – यहां से भाजपा ने कैलाश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया है।

21. पाली – यहां से भाजपा ने पीपी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने संगीता बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया है।

22. धौलपुर-करौली – यहां से कांग्रेस ने भजनलाल जाटव को उम्मीदवार बनाया है जबकि भाजपा ने अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

23. बांसवाड़ा – यहां से भाजपा ने महेंद्रजीत मालवीय को उम्मीदवार बनाया है, यहां से राजकुमार रोत भारतीय आदिवासी पार्टी से उम्मीदवार हैं जबकि कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

24. झालावाड़ – यहां से भाजपा ने दुष्यंत सिंह को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने उर्मिला जैन भाया को उम्मीदवार बनाया है।

25. चितौड़ – यहां से कांग्रेस ने उदयलाल आंजना को और भाजपा ने सीपी जोशी को उम्मीदवार बनाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *