लॉकडाउन: मनरेगा में काम कर रहे मज़दूरों को नहीं मिल रही पूरी मज़दूरी,मज़दूरों का विरोध प्रदर्शन !


एक और तो लॉक डाउन और कोरोना की वजह से लोगों के रोजगार जा रहे हैं, वंही दूसरी और जो लोग मनरेगा में मजदूरी कर के अपने परिवार का पेट पाल रहें हैं उन्हें भी समय पर पूरी मजदूरी नहीं दी जा रही है।

सोमवार को बारां जिले की शाहबाद पंचायत समिति में पूरी मज़दूरी नहीं दिए जाने की शिकायत को लेकर मनरेगा श्रमिकों ने पंचायत समिति का घेराव किया।

मज़दूरों ने विकास अधिकारी को मई माह के पहले पखवाड़े में पैमेंट नहीं होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शाहबाद पंचायत समिति का मनरेगा मजदूरों ने भुगतान नहीं होने के कारण घेराव किया

जानकारी के अनुसार शाहबाद पंचायत समिति के शुभघरा गांव के सैकड़ों मनरेगा श्रमिक मनरेगा योजना में काम का भुगतान नहीं मिलने से आर्थिक परेशानी से जूझ रहे थे, इसलिए सोमवार को सैकड़ों की तादाद में शाहबाद पंचायत समिति पर पहुंचे और भुगतान कराने की मांग को लेकर गुस्सा जाहिर किया।

इस दौरान धारा 144 और सोशल डिस्टेंसिंग की भी अवहेलना हुई। बाद में पंचायत समिति विकास अधिकारी ने नरेगा श्रमिकों से समझाइश कर मामला शांत कराया।

बाद में घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और लोगों से समझाइश की।

-(बारां से मोहम्मद अन्नू की रिपोर्ट)


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *