राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी का दिल्ली के एम्स में निधन!

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना एक अनमोल रत्न खो दिया. राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी का आज निधन हो गया. कई दिनों से सैनी का स्वास्थ्य खराब चल रहा था.

मदन लाल सैनी के राजनीतिक जीवन की बात करें तो वे नेता कम कार्यकर्ता ज्यादा थे. लोगों से उनका खास जुड़ाव रहा. वहीं उनके जीवन से जुड़े कई रोचक किस्से भी हैं, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.

दरअसल मदन लाल सैनी ने जीवन में कई उतार-चढाव देखे, जब वे दसवीं में पढ़ते थे तब ही उनकी शादी हो गई. उन्होंने शादी के बाद में ही बीए, एमए व वकालत की और कई पदों पर रहे.

उन्होंने घर से ज्यादा पार्टी को समय दिया, पर सच्चे मन से जो सेवा करता है उसे फल जरूर मिलता है चाहे देरी से ही सही. वे बिल्कुल जमीन से जुड़े हुए थे. राज्यसभा सदस्य बनने से कुछ माह पहले वे एक दिन खेत पर (खेजड़ी) जांटी की छंगाई कर रहे थे, कुल्हाड़ी की हाथ में ऐसी चोट लगी कि ऑपरेशन करवाना पड़ गया था.

मदन लाल सैनी छह भाइयों में सबसे बड़े थे. वहीं उनका बेटा मनोज जयपुर हाईकोर्ट में वकालत करता है. उनकी छह बेटियां हैं. राज्यसभा सदस्य बनने से पहले वे अधिकतर सफर रोडवेज बस में ही करते रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *