मनमोहन सिंह के राजस्थान से राज्यसभा सांसद चुने जाने की ख़बर में कितनी सच्चाई !


पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कभी लोक सभा चुनाव नहीं लड़ा वो आसाम से ही पाँच बार राज्य सभा सांसद रहे हैं! 

उनका यह कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो गया अब डॉक्टर मनमोहन सिंह संसद के सदस्य नहीं हैं.

सूत्रों का कहना है की कांग्रेस चाहती है कि डॉक्टर मनमोहन सिंह राज्यसभा में रहें.
उसके बाद तमाम तरह के क़यास लगाए जा रहे हैं!

पहले तमिलनाडु में DMK से इस बारे में बात होने की चर्चाएँ सामने आयी लेकिन अब डॉक्टर मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा सदस्य बनाया जा सकता है.

200 सदस्य ही राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के सो विधायक हैं वही उसे BSP BTP समेत 12 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है वहीं भारतीय जनता पार्टी के बाद सिर्फ़ 72 विधायक हैं!

राज्य में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी का निधन होने के बाद राजस्थान में राज्यसभा की सीट रिक्त हो गई है!
पिछले दिनों राहुल गांधी से मुलाक़ात के बाद सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डॉक्टर मनमोहन सिंह से उनके निवास पर मुलाक़ात करने पहुँचे थे!

उसके बाद ये क़यास लगाए जा रहे थे कि हो सकता है मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा सांसद चुने जाएं लेकिन अभी ये उनकी पर निर्भर करता है कि क्या वो संसद में बैठना चाहते हैं या नहीं!

लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह की चर्चाएँ है कि डॉक्टर मनमोहन सिंह को राज्यसभा सांसद राजस्थान से चुन लिया गया है हालाँकि इस तरह की अभी तक कोई ख़बर नहीं है!

कांग्रेस की रुकशमानी कुमारी ने ट्वीट कर डॉक्टर मनमोहन सिंह को बधाई दे दी!

वहीं ट्विटर पर कुछ लोगों ने डॉक्टर मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा सांसद चुने जाने की शुभकामनाएं दी हैं हालाँकि अभी तक इसका कोई प्रामाणिक तथ्य सामने नहीं आया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *