गाँधी की 150 वीं जयंती , शाम होते होते ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा ” गोडसे अमर रहे”!


आज पूरा देश महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है महात्मा गांधी का जन्म 1869 में पोरबंदर में हुआ था.संयुक्त राष्ट्र ने 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय पहले ही लिया है.

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर पूरे देश में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं! गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर न सिर्फ़ भारत बल्कि पूरी दुनिया में गांधी के विचारों और उनके द्वारा प्रतिपादित अहिंसा के सिद्धांत की विवेचना में हुई हैं!

फ़लस्तीन ने इस अवसर पर डाक टिकट भी जारी किए हैं! यह साल गांधी की 150 वीं जयंती का साल है जिसमें गांधी के विचारों को आत्मसात करने के लिए पूरे साल अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ!

परंतु आज जैसे जैसे दो अक्टूबर की शाम ढली भारत में एक शर्मसार कर देने वाली घटना भी हुई! शाम होते होते ट्विटर पर महात्मा गांधी के हत्यारे #नाथूराम_गोडसे_अमर_रहे के हैशटैग से इतने ट्वीट हुए की यह भारत में ट्रेंड करने लगा!

ऐसे समय में जब भारत इस वक़्त गांधी और गोडसे के बीच विचारधाराओं के द्वंद की जंग लड़ रहा है और 150 साल में गांधी की प्रासंगिकता इस वक़्त देश में सर्वाधिक है तब इस तरह के ट्वीट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को शर्मसार कर देते हैं!

पहले भी हो चुकी है गोडसे की तारीफ़

इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी की भोपाल से सांसद और मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा था कि गोडसे देशभक्त थे!

 

कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश में एक भाजपा नेता ने फ़ेसबुक पर एक पोस्ट की जिसमें वो लिखते हैं कि एक बार गोडसे की एक पिस्तौल की नीलामी करवा दें फिर हम देख लेंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *