मुसीबत में ‘हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन’ कर रहा है लोगों की मदद!

मुसीबत के इस वक़्त में बहुत सारी संस्थाएं जयपुर में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही हैं। “हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन” भी लॉक डाउन के बाद से ही जयपुर की अलग अलग जगहों पर राशन किट बांट रही है।


हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन के उपाध्यक्ष नईम रब्बानी ने बताया कि, “1 किट में तक़रीबन 15 दिन का राशन है, संस्था के सदस्यों द्वारा अभी तक 1000 राशन किट ग़रीब लोगों तक पहुंचाए जा चुके है और राहत का काम अब भी जारी है।”


जयपुर की ही राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस प्रताप नगर में कोरोना से प्रभावित लोगो को रखा जा रहा है, लेकिन इनके पास रोजमर्रा की जरूरत का सामान टॉवल, साबुन, पेस्ट, टूथब्रश आदि कुछ भी नही था जिस से अस्पताल प्रशासन और लोगों को बड़ी परेशानी हो रही थी. इस समस्या का भी समाधान करते हुए “हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन” ने 100 किट अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध करवाए.

सरकार इस वक़्त में क्या कर रही है यह तो नहीं पता लेकिन समाजसेवी लोग और सामाजिक संस्थाएं जरूर इस वक़्त में जितना हो सकता है उतना लोगों की मदद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *