BJP हमें ना सिखाए देशभक्ति आज़ादी की लड़ाई में भाग ना लेने वाले गिरेबाँ में झाँके -अमराराम

गर्ल्स कालेज सीकर के छात्रसंघ के उदघाटन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी द्वारा वामपंथ को लेकर दिए गए बयान पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) ने तीखी प्रतिकिर्या व्यक्त की हैं प्रेस बयान जारी करते हुए पार्टी के राज्य महासचिव कॉमरेड अमराराम ने कहा कि हिंदुस्तान की आजादी के संघर्ष में एक भी दिन जेल नही जाने वाले के मुह से देश प्रेम की बात शोभा नही देती बी टी रजदिवे ,ज्योति बसु, हरिकिशन सुरजीत व ए. के.गोपालन सहित सैकड़ो कम्युनिस्ट नेता 1947 से पहले देश की आजादी के लिए अनेको बार जेलों में गए हैं 1962 में भी तमाम कम्युनिस्ट नेता DIR(भारत रक्षा अधिनियम)में 16 महीनों तक जेल में रहे हैं | पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड किशन पारीक ने कहा कि हुमायु को बाबर का बेटा बताने वाले अध्यक्ष अपने दिमाकी दिवालियापन के संकेत दे रहे हैं इतिहास को तोड़ने मरोड़ने का काम करते हैं लोकतांत्रिक नियम कायदों को नही मानते , SFI की जीती हुई प्रतिनिधि जो छात्रसंघ में सयुक्तसचिव को मंच पर नही बिठाकर ABVP व कॉलेज प्रशासन जो भाजपा के इशारों पर काम कर रहा हैं , अपनी ओछी मानसिकता का ही परिचय दिया हैं अच्छा होता वामपंथियों के बारे में ज्ञान न बांटकर भाजपा प्रदेशअध्यक्ष कॉलेज प्रशासन द्वारा मांगे गए 10 लाख रुपये कालेज विकास हेतु देता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *