बाड़मेर में राम कथा टेण्ट गिरा 14 से अधिक की मौत कई घायल!


राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर से जसोल गांव में टेंट गिरने से बड़ा हादसा हो गया. यहाँ राम कथा चल रही थी!रविवार को हुए इस हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी.

हादसे में दर्जनों लोग घायल हुए हैं. घायलों के संख्या के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है. घायलों को बालोतरा और अन्य कस्बों के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है.

बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी के अनुसार, घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ‘कम से कम 14 लोगों की मौत हो चुकी है.’ उन्होंने बताया है कि दर्जनों लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. मरने वालों में 13 पुरुष और 1 महिला है.



बताया जा रहा है कि जब टेंट गिरा तो उसमें एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे, लोगों की मौत करंट फैलने और दम घुटने से हुई है.

हादसे के बाद गहलोत सरकार ने दुख व्यक्त किया है और मुख्य सचिव समेत पांच उच्च अधिकारियों की टीम गठित की गई है.

बाड़मेर के जिलाधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया है कि घायलों में बुजुर्ग ज्यादा हैं.

केंद्रीय राज्यमंत्री और बाड़मेर से भाजपा सांसद कैलाश चौधरी अपना रांची दौरा रद्द कर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुःख जताया!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *