1 करोड़ की अफीम तस्करी पकड़ी, जोधपुर नारकोटिक्स ने।

मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जोधपुर ईकाई ने बुधवार की देर शाम ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के पीपलाज टोल नाके पर एक ट्रक को रोकर उसमें •ार कर ले जाई जा रही 56 किलो 850 ग्राम अफीम तथा करीब 20 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है। इस मामले में टीम ने ट्रक को जब्त कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम सदर थाने में देर रात तक इस मामले को लेकर कार्रवाई में जुटी रही। ट्रक में बारदाना •ारा हुआ था जिसकी बिल्टी की आड़ में अफीम एवं डोडे की तस्करी की जा रही थी। जब्त माल की कीमत तकरीबन 1 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है।

वि•ााग के क्षेत्रिय निदेशक विजेन्द्रसिंह के अनुसार उक्त माल झारखंड से जोधपुर के बॉवरला गांव में ले जाकर सप्लाई किया जाना था। बताया जा रहा है कि टीम की जोधपुर ईकाई को जरिए मुखबिर के मंगलवार को ही सूचना मिल गई थी कि एक संदिग्ध ट्रक में अजमेर की ओर से ब्यावर की ओर अफीम एवं डोडा पोस्त •ारकर लाया जा रहा है। मामला बड़ा होने के कारण टीम ने तत्काल ब्यावर आकर मोर्चा सं•ााल लिया। बुधवार को शाम पीपलाज टोल नाके पर उक्त संदिग्ध टाटा ट्रक नंबर आरजे 19 जीबी 4201 आया जिसे रूकवा कर तलाशी ली गई जहां उसमें 56 किलो 850 ग्राम अफीम तथा 19 किलो 930 ग्राम डोडा •ारा मिला। उक्त माल को तस्करों ने ट्रक में •ारे बारदाने के बीच छÞुपा रखा था। मामले में टीम ने जोधपुर जिले के डांगियावास थाना हलके के रहने वाले पुखाराम, महेन्द्र तथा जोगाराम को गिरफ्तार किया है। उनसे मामले में पूछताछ की जा रही है। क्षेत्रिय निदेशक सिंह ने बताया टीम अब गिरफ्तार आरोपियों के जरिए माल के सप्लायर, प्राप्तकर्ता एवं ट्रक के मालिक के बारे में खोजबीन कर रही है। टीम के अनुसार जब्त अफीम का बाजार •ााव 1 लाख 40 हजार रूपए किलो बताया जा रहा है। टीम मौके पर ट्रक को पकड़ने के बाद सीधे उसे सदर थाने लाकर कार्रवाई की। जो देर रात तक जारी थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *