लोकसभा में बोले आवैसी मुसलमानों को पाकिस्तानी कहना उनका अपमान,कहने वाले को हो जेल

एआईएमआईएम संसद असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार चर्चा का विषय है ओवेसी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया गया अनुरोध।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए ओवैसी ने कहा,कि मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने वालों के खिलाफ कम से कम तीन साल की सजा का प्रावधान होना चाहिए।

ओवेसी ने अपना पक्ष रखते हुए ये भी कहा कि मुसलमानों ने मोहम्मद अली जिन्ना के दो राष्ट्र के सिंद्धात को सिरे से खारिज कर दिया था।भारतीय मुसलमानों को “पाकिस्तानी” कहना उनका अपमान है।
St Sc 1989 एक्ट की तरह इस अपमान पर भी सज़ा होनी चाहिए

5 thoughts on “लोकसभा में बोले आवैसी मुसलमानों को पाकिस्तानी कहना उनका अपमान,कहने वाले को हो जेल

  1. मैं ओवेसी के इस बयान से पूर्णत सहमति रखता हूँ।क्योंकि मुसलमानों को अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए सर्टिफिकेट पैश करने की कोई ज़रूरत नही है अगर भक्तों के द्वारा किसी भी मुसलमान व्यक्ति को मज़ाक में भी पाकिस्तानी कहा जाता है तो यह एक गम्भीर विषय है और इस तरह के तंज का माहौल इन दिनों में बढ़ने लगा है।सरकार को इस मानसिकता के विरुद्ध कानून अवश्य बनाना ही चाहिए।

  2. समाज विशेष के लिए बोले औवेसी लेकिन मै इससे पूर्ण सहमत हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *