मेरे राम का मंदिर मेरे दिल में है,दो हिंदू और मुस्लिम युवाओं के बीच संवाद

आज सीकर से बस में आते वक्त एक हमउम्र साथी से मुलाकात हुई,मैं लैपटॉप पर जनमानस चुनावी यात्रा की कुछ वीडियोज़ पर काम कर रहा था तो अचानक वो बोला की आप मीडिया से हैं ? मैंने हाँ में सिर हिलाया ओर चर्चा शुरू हो गयी,थोड़ी देर माहौल पर बात हुई और फिर साम्प्रदायिकता को लेकर अच्छी खासी चर्चा रही,इस दौरान मैं उसकी कही कई बातों से बहुत प्रभावित हुआ और एक उम्मीद मेरे ज़हन में बनी की अभी समाज गहरी नींद नही सोया है,मैंने उससे पूंछा की तुम किसे सपोर्ट कर रहे हो ? तो वो बोला की ये अभी तय नही कर पाया हूँ लेकिन एक खास पार्टी को तो कभी नही करूँगा,उसने नाम भी बताया लेकिन मैं यहां नही लिख रहा हूँ उसने समर्थन ना करने का जो कारण बताया उससे आप अंदाज़ा लगा लीजिएगा की किस पार्टी विशेष की बात हो रही है। वो बोला की मैं रामभक्त हूँ लेकिन मैं कभी नही चाहता की मेरा राम कुछ लोगों के भविष्य को चमकाने का टूल बनें,मेरे राम के नाम का राजनीतिक उपयोग हो,रही बात राम मंदिर निर्माण की तो मेरे राम का मंदिर मेरे दिल में है और मैं ये मानता हूँ की इससे ऊंची कहीं कोई इमारत नही है। कुछ लोगों ने ओर पार्टी विशेष ने राम के नाम का मज़ाक बना दिया है। चुनावी माहौल में राम मंदिर के निर्माण का नारा देते हैं और ये जताने की कोशिश की जाती है की राम सिर्फ इनका है,ये राम के ठेकेदार हैं। ये वही लोग हैं जो हिन्दू मुसलमान के बीच तनाव पैदा करने का कारण बनते हैं,फिर उसने अपने पास के गांव का ज़िक्र करते हुए बताया की जिस गांव में सदियों से अब्दुल ओर पंकज मिलजुल कर साथ खाते पीते थे ये लोग वहां भी दरार बनाने में कामयाब हो गए हैं,हमारे गांव में गणेश मंदिर के सामने एक पुरानी मस्जिद है,ये हमारे गांव में भाईचारे की एक मिसाल थी लेकिन कुछ वक्त से ऐसा माहौल बना दिया गया है कि गांव की हर गली दुखी है,लोग ना चाह कर भी एक दूसरे से दूर हैं। मैं उसकी बातों को एकदम चुप्पी साधे लगातार सुने जा रहा था,उसके माथे पर लगा टीका,हाथ में बंधी डोरी मेरे दिल को एक तसल्ली दे रहे थे की उम्मीद ज़िंदा है,जो बात हम लोगों के बीच पहुंचाने के लिए निकले हैं आज वही बात उससे सुनकर मैं बहुत खुश था,पहचानिए कौन है वो लोग ओर किस विशेष पार्टी की वो बात कर रहा था,इन तथाकथित ठेकेदारों ने आपके भगवान पर भी कब्ज़ा कर लिया है,लेकिन घबराइए नहीं है ये बहुत थोड़े हैं,आप बहुत बड़ी तादाद में हैं,उखाड़ फेंकिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *