दिल्ली के मदरसे में 8 साल के बच्चे अज़ीम की हत्या नफ़रत की भेंट चढ़ा एक और मासूम

देश की राजधानी दिल्ली में कल मदरसे के बच्चे अज़ीम की हत्या कर दी गयी!
ये हत्या इस लिए सामान्य नहीं कही जा सकती क्यूँकि इसके पीछे एक अरसे की प्रषठभूमि है!
यूनाइटेड अगेन्स्ट हेट के सदस्य नदीम ख़ान के अनुसार
“अज़ीम की मौत
कल मालवीय नगर के बेगमपुर के मदरसे में 7.5 साल के अज़ीम को पीट पीट कर मार दिया गया
कुछ दोस्त कह रहे है कि ये साम्प्रदायिक है
कुछ कह रहे है कि नफरत की घटना हेट क्राइम है ,कुछ कह रहे है दिल्ली बड़ा शहर है किसी एक घटना को तूल न दिया जाए
कुछ पॉइंट है आप देख ले फिर तय कर ले

पिछले एक साल में कम से कम 15 बार मदरसे के बच्चों की पिटाई हुई

शराब की बोतलें मस्जिद के प्रांगण में डाली गई

मस्जिद के सहन में रामलीला का रावण बनाया गया विरोध के बाद भी नही हटाया गया

पिछले महीने जमाअत के बीच मे शराब की बोतल फेंकी गई जिसमें शराब भी थी

पिछले जुमे में जुमे की नमाज़ के बीच मे पटाखे छोड़े गए

दो लड़कों को जिन्होंने अज़ीम को मारा था उनको भीड़ छुड़ा कर ले गयी और इन लड़को से कहा गया कि उनको कुछ भी नही होने दिया जाएगा

सरोज नाम की महिला जो लगातार मदरसे के बच्चों को प्रताड़ित करती रहती है धर्मिक भावनाएं भड़काती है उसने कल फिर कहा कि अभी एक को मरवाया है अभी और मरवाएँगे

इन तमाम घटनाओं की शिकायत लगातार बीट पुलिस ऑफिसर को दी गयी कोई कार्यवाही नही हुई ,कल पुलिस ने FIR अपने स्वयसज्ञान से करी है जिसमे ये डेटिल नही है ,लेकिन मदरसा प्रिंसिपल और अज़ीम के पिता ने जो कंप्लेन करी है उसमें साफ लिखा है ये सिलसिला काफी टाइम से चल रहा है ,जिसकी पुलिस रिसिविंग हो चुकी है
अब आप तय करे कि ये घटना क्या है
तस्वीर अंदर तक हिला देने वाली है जब छोटे छोटे बच्चे अपने एक साथी के लिए जो अब उनके बीच नही रहा उसके लिए उसके इंसाफ के लिए कल रात कुरान पढ़ रहे थे
बाकी बच्चो की हालत क्या होगी ये सोचते ही सिहरन हो रही है”हालाँकि पुलिस का कहना है की ये बच्चों की लड़ाई थी लेकिन सवाल उठता है कि बच्चों की लड़ाई में मर्डर हो जाना अपने आप में कितना दर्दनाक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *