कांग्रेस की अपने नेताओं को ज़बरदस्त चेतावनी ये काम ना करें नेता

दिल्ली से आया ऑर्डर “जयपुर से दिल्ली के चक्कर लगाने की बजाए फील्ड में जाएं नेता !

कांग्रेस पार्टी 25 अक्टूबर तक 60 सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है।
स्क्रीनिंग कमेटी अध्य्क्ष कुमारी शैलजा की अगुवाई में सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अनुमान यही लगाया जा रहा है की जिन 60 सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने होमवर्क पूरा कर लिया है उन सीटों में कई दिग्गत प्रत्याशियों के नाम भी मौजूद हैं जिनमें कुछ मौजूद विधायक भी हैं। प्रत्यशियों के चयन में युवाओं और महिलाओं के समीकरण का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। वहीं टिकट की दौड़ में कभी जयपुर कभी दिल्ली के चक्कर लगा रहे नेताओं को कांग्रेस आलाकमान ने नसीहत की है कि ज़्यादा ज़रूरी फील्ड में जाना है,चक्कर लगाने से बात नही बनेगी।
ध्यान रहे कि चुनावी मैदान की लड़ाई का बिगुल बजते ही यहां से वहां कवायदों की दौड़ एक परम्परा है,कांग्रेस भाजपा दोनों ही पार्टियों में टिकट की दावेदारी पेश कर रहे नेता जेक जुगाड़ बहुत पहले ही से शुरू कर देते हैं। अगर आपको अपने गांव के नेता से कोई काम है तो अब आप उनके घर जाने की ज़हमत ना करतें हुए पार्टी कार्यालय पर पहुंच जाइए,क्योंकि उनके दर्शन वहीं हो सकते हैं। शायद पार्टी कार्यलयों पर बढ़ती भीड़ को देखकर ही कांग्रेस ने ये बयान जारी किया है कि नेता फील्ड में जाएं और कार्यलय को राहत दें। अब देखना यही है की इस बयान के असर से कार्यलयों को राहत मिलती है या नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *