FDCA की प्रदेशस्तरीय बैठक में किया सद्भावना प्रसार के मिशन पर चिंतन

जयपुर के दुर्गापुरा स्थित गोकुल भाई भट्ट समाधि स्थल परिसर में फोरम फॉर डेमोक्रेसी एण्ड क्म्यूनल एमिटी (एफडीसीए) की विशेष बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का विषय ’वर्तमान परिस्थिति में सद्भावना और हम’ था। बैठक के दौरान प्रदेश में सद्भावना के प्रचार-प्रसार के लक्ष्य को लेकर संगठन के विस्तार पर विस्तृत से चर्चा हुई। साथ ही प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों पर चिंता जाहिर की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष सवाई सिंह द्वारा की गई।

बैठक के दौरान एफडीसीए की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी में 27 सदस्यों को शामिल किया गया। संगठन में सेवानिवृत जज टी.सी.राहुल और फादर विजय पॉल को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। मुजम्मिल रिजवी को महासचिव बनाया गया। वरिष्ठ सदस्य के रूप में सेवानिवृत जस्टिस पाना चन्द जैन, पूर्व डी.जी.पी. भूपेन्द्र सिंह यादव, मोहम्मद नाजिमुद्दीन, अब्दुल लतीफ आरको को शामिल किया गया। सदस्य के तौर पर शाहिद खान, रमन यादव, बसंत हरियाणा, डॉ.जॉन मैथ्यू, हारून रशीद, एडवोकेट उमेश चन्द शर्मा, गोपाल शरण, अनिल जैन, शब्बीर कारपेट, सलाम जौहर, सैयद नासिर हसन, अनिल गोस्वामी, धर्मवीर कटेवा, जयनारायण, सुनीता चतुर्वेदी, किशोर जलूथरिया, मौसूफ अहमद, कौशल सत्यार्थी, दुर्गा वर्मा को शामिल किया गया है। 

इस अवसर पर संगठन के सभी सदस्यों की सहमति से अनिल यादव को संगठन के मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

एफडीसीए के प्रदेश महासचिव मुजम्मिल रिजवी ने बताया कि फोरम फॉर डेमोक्रेसी एण्ड क्म्यूनल एमिटी का उद्देश्य प्रदेश में सभी धर्म समुदाय के लोगों के बीच प्रेम, शांति, सद्भाव और सौहार्द कायम करना है। FDCA की प्रदेशस्तरीय बैठक में सद्भावना प्रसार के मिशन पर चिंतन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *