क्या सीकर से सुभाष महरिया के सामने भाजपा को नहीं मिल रहा मजबूत उम्मीदवार!

पंजाब व हरियाणा के दिग्गज नेता चौधरी बलराम जाखड़ व चौधरी देवीलाल के संसदीय क्षेत्र रहे शेखावाटी जनपद के सीकर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवार के तौर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया का नाम लगभग तय होने के बाद से ही भाजपा उम्मीदवार के नाम पर कभी खिलाड़ी, कभी फिल्मी हीरो और कभी आर्मी के शीर्ष अधिकारियों के नाम रोज चर्चा मे आ रहे है।

लगभग कांग्रेस के तय उम्मीदवार सुभाष महरिया के सामने मौजूदा सांसद सुमेदानंद सरस्वती, हरिराम रणंवा व प्रैमसिंह बाजोर के नाम उछलते रहने के अलावा सेलिब्रिटी के तौर पर पहले हेमामालिनी, फिर फिल्मी हीरो सनी देवल, उसके बाद लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल कटेवा, फिर क्रिकेट खिलाड़ी विरेन्द्र सेहवाग के बाद अब जाकर आज आर्मी चीफ दलवीर सिंह सुवाग का नाम भी खासा चर्चा में आ रहा है।

कुल मिलाकर यह है कि सीकर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा से उम्मीदवारी पाने के लिये हरिराम रणवां, सुमेदानंद सरस्वती व प्रैमसिंह बाजोर ने पूरी ताकत व साधन लगा रखे है। जबकि भाजपा का एक खेमा अब भी कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष महरिया को काफी मजबूत उम्मीदवार बताते हुये उनके सामने किसी सेलेब्रिटी को टिकट देकर चुनाव मे उतारने की वकालत करते नजर आ रहे है। तभी भाजपा की तरफ से रोजाना एक ना एक नई सेलेब्रिटी का नाम उछालते रहने से कुछ नेता बाज नही आ रहे है।

-।अशफाक कायमखानी।

(लेखक राजनीतिक विश्लेषक हैं)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *