परीक्षाएं स्थगित करने के फैसले पर छात्रनेताओं ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का जताया आभार


राजस्थान के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके निवास पर मुलाकात कर प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हालात के दृष्टिगत इस वर्ष प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाओं में स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं को स्थगित करने के फैसले पर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्र-छात्राओं से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता को महामारी के संकट से बचाने जैसे जनहित और खुद के तथा अपनों के जीवन की रक्षा के प्रयासों में छात्र शक्ति का सकारात्मक उपयोग महत्वपूर्ण है।

छात्रों की इस मुलाकात के दौरान उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री भंवरसिंह भाटी भी उपस्थित थे।

छात्र नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किए जाने पर NSUI प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी मुलाकात कर आभार जताया.


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *