सचिन पायलट ख़ेमे के दो युवा विधायक रामनिवास गावड़िया और मुकेश भाकर के ट्वीट इतने आक्रामक क्यूँ हैं !


सचिन पायलट समर्थक परबतसर से विधायक रामनिवास गावड़िया ने कई ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधा हमला बोला है. रामनिवास राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता रहे हैं और पहली बार कांग्रेस के टिकट पर परबतसर से विधायक बने हैं. गावड़िया सचिन पायलट गुट के माने जाते हैं.

रामनिवास गावड़ीया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि –

ट्वीट – 1

“जमीर जिन्दा देखा हमारा और..हमको बिकाऊ बोल दिया,
हम अनमोल थे मगर..उसने हमको पैसो के आरोप से तौल दिया,

कर्जदार रहेंगें”जोधपुर”के वीर शेरों के..जिन्होंने “जादूगर के वैभव” को अपने पैरों तले रोंद दिया,

हमारी आर-पार की लडाई है,हम पीछे नहीं हटते कभी..एक बार जो”हर-हर महादेव”बोल दिया??

ट्वीट-2

“चुनौती मंजुर है हमें तेरे घमण्ड को हराने की,
हमें ‘गुलामी’ को हराना है और “संघर्ष” को जीताना है” #RajasthanKaPilot

ट्वीट -3

“हर किसी का दमन करना बेशक तुम्हारा पेशा है,
तुम्हारे दमन को सहना अब ना हमारे बस का है”

“पुरखों के हक और अपमान का बदला लेकर “जादूगर के दमन” का अंत “राजस्थान के पायलट” के नेतृत्व में युवा पीढ़ी करेगी
#जय_जवान_जय_किसान #JaiVeerTejaji

कांग्रेस के ही एक और युवा विधायक हैं मुकेश भाकर जो लाडनुँ से पहली बार विधायक बने हैं! भाकर भी राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता रहे हैं और यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष, एआईसीसी मेंबर, पीसीसी मेंबर, एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव और एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

मुकेश भाकर भी सचिन पायलट के खेमे में है और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के सन्दर्भ में ट्विटर पर लिखते हैं कि,

ट्वीट-1

द्वंद कहां तक पाला जाए, युद्ध कहां तक टाला जाए|
तू भी है तेजा का वंशज, फेंक जहां तक भाला जाए||

ट्वीट-2

मैं तो चुनाव जीतकर यूथ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना हूँ।
अशोक गहलोत कौन होते है मुझे हटाने वाले।
अशोक गहलोत और उनके मंत्री- विधायक तो पहले ही एक किसान-फौजी के बेटे को हराने में लगे हुए थे।

ट्वीट-3

” जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है
उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है”

कांग्रेस में निष्ठा का मतलब है अशोक गहलोत की गुलामी।
वो हमें मंजूर नहीं।

पिछले कुछ दिन से राजस्थान में चल रहा सियासी ड्रामा यंहा तक पहुंच जाएगा यह किसी ने नहीं सोचा था. राजस्थान कांग्रेस में बगावत हो गई है जिसका अंदाज़ा शायद कांग्रेस को भी नहीं था.  कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ही पार्टी से बग़ावत कर दी है. पायलट के साथ कांग्रेस के 18 विधायक भी इस बगावत में शामिल हैं.

भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी रामनिवास गवरिया और मुकेश भाकर के लिए लिखा है कि,

“आठ फिरंगी नौ गोरा, लड़े जाट के दो छोरा”


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *