“हमने मुख्यमंत्री गहलोत के कुशासन और नेतृत्व में कमी को चुनौती दी है”- विश्वेंद्र सिंह


राजस्थान सरकार से हाल ही में पर्यटन मंत्री के पद से बर्खास्त किए गए डीग कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

विश्वेंद्र सिंह सचिन पायलट गुट के माने जाते हैं, अभी हाल ही में एक ऑडियो टेप वायरल होने के बाद एसओजी और एसीबी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

विश्वेंद्र सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि,

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 2018 के चुनावों में कांग्रेस सरकार के चुने हुए विधायकों, राजस्थान के लोगों और कांग्रेस द्वारा सौंपी गई शक्तियों का लगातार दुरुपयोग करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।

न केवल सीएम गहलोत के नेतृत्व और कुशासन को चुनौती देने वाले विधायकों, बल्कि उनके परिवारजनों तक को परेशान करने के लिए प्रतिशोध की भावना से उत्पीड़न, जबरन कार्रवाई, अमर्यादित भाषा और बदले की राजनीति को अंजाम दिया जा रहा है। राजनीति के इस निम्न स्तर को न राजस्थान बर्दाश्त करेगा और न ही भारत। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी भी इसको बर्दाश्त नहीं करेगी।

मेरे और श्री भंवरलाल शर्मा जी के खिलाफ केस दर्ज करने, पुलिस कार्रवाई, नोटिस और उत्पीड़न के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS-SOG) का गलत इस्तेमाल किया गया, क्योंकि हमने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कुशासन और नेतृत्व में कमी को चुनौती दी और दिखाया कि राजस्थान में कितनी बुरी चीजें हुई हैं।

प्रदेश में भ्रष्टाचार, अपराध, दलित और आदिवासी उत्पीड़न, अवैध खनन, दलाली और कमीशन खोरी चरम पर है. इन सभी पर नाकाम होने की वजह और नेतृत्व परिवर्तन की माँग से बोखला कर इस प्रकार की कार्यवाही की जा रही है. जाट समाज और पूरा प्रदेश इस सब को देख रहा है और उचित समय पर जवाब भी देगा।

-विश्वेन्द्र सिंह


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *