पायलट की बर्खास्तगी के बाद गुर्जर बाहुल्य इलाक़ों में हाई अलर्ट, भारी पुलिस फोर्स तैनात


राजस्थान के सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट को पीसीसी चीफ पद से हटा दिया गया है जिसके बाद पायलट ने सोशल मीडिया पर अपने परिचय से कांग्रेस भी हटा लिया है। इसके बाद अब खबर आ रही है कि पायलट के पद से हटाए जाने के बाद उनके समर्थकों में काफी गुस्सा है। ऐेसे में पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश में क़ानून व्यवस्था बिगड़ने के आसार को देखते हुए गुर्जर बाहुल्य इलाकों हाई अलर्ट जारी किया है। 

दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक़, भीलवाड़ा समेत कई जिलो में किया गया हाई अलर्ट, इसके लिए ADG लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव ने आदेश जारी किए हैं।

वहीं तमाम ज़िला एसपी को आदेश जारी किए गए हैं। गुर्जर बाहुल्य इलाक़ों में तैनात कीं गई है अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स
आपको बता दें कि इंटेलीजेंस से मिले इनपुट के आधार पर किया गया हाईअलर्ट

इससे पहले प्रदेश की हुई विधायक दल की बैठक में डिप्टी सीएम एवं पीसीसी चीफ सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पारित सभी की सहमति से किया गया। आपको बता दें कि सचिन पायलट आज भी बैठक में शामिल नहीं हुए और वह अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

वहीं बैठक में गहलोत सरकार के साथ 101 विधायक मौजूद होने का भी दावा किया गया। इसके अलावा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रूपेश कान्त व्यास ने भी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से अनुशासनहीनता कर रहे विधायकों के खिलाफ शीघ्र कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *