जयपुर: मामला सुभाष चौक का अख़बार ने बताया रामगंज का, मिल्ली काउंसिल ने जताया विरोध !


मिल्ली कौंसिल ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

जयपुर में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच आज राजस्थान मिल्ली कौंसिल की ओर से मामले को लेकर जयपुर कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर कहा गया है कि मीडिया में गलत तथ्य पेश कर रामगंज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, इसे रोका जाना चाहिए।

सुभाष चौक पानों का दरीबा में सामने आए 26 कोरोना पॉजिटिव केस को “राजस्थान पत्रिका” अख़बार द्वारा रामगंज का बताए जाने पर भी रोष व्यक्त किया गया और मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की गई।

कोविड-19 महामारी से पूरी दुनियां परेशान है। इसकी रोकथाम के लिए सरकार और जनता सब मिलकर अपना-अपना सहयोग कर रहे हैं। जयपुर शहर में भी सरकार, जनता और कई संगठन तन-मन-धन से इस कोविड-19 महामारी से बचने के उपाय कर रहे है।

कोरोना पर रामगंज की बदनामी लोग हो रहे परेशान

रामगंज में भी लोग पूरी मेहनत से इससे बचने और रोकथाम के उपाय कर रहे हैं। लेकिन रामगंजवासी इस बात को लेकर बहुत परेशान है कि बढ़-चढ़ कर गलत बयानी से रामगंज क्षेत्र को बदनाम किया जा रहा है।

कल की घटित घटना में जहाँ एक ही घर से 26 कोरोना पोजिटीव मिले थे। ये मामला थाना सुभाष चौक का है। उसे भी रामगंज क्षेत्र में बता कर रामगंज क्षेत्र को बदनाम किया जा रहा है।

ज़िला कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को दिए ज्ञापन में मिल्ली कौंसिल सचिव मुजाहिद नक़वी ने कहा कि रामगंज क्षेत्र के वासी जो अपना छोटा-मोटा कारोबार करते है। गलतबयानी से उनके प्रति समाज में आक्रोश है।

लोग समझ रहे हैं कि रामगंज जयपुर के वासी कोरोना फैला रहे है और इसी वजह से इस क्षेत्र में लोग आने से भी कतरा रहे हैं।

नक़वी ने कहा कि हम रामगंज के लोगों को हीन भावना से देखा जा रहा है। इस क्षेत्र में अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोग कतरा रहे हैं।

यहां के लोग अगर किसी दफ्तर, किसी अस्पताल, किसी भी जगह पर भी जाते हैं, तो लोग उन्हें कोरोना का स्त्रोत समझ कर सही तरीके से रिसपोन्स नहीं देते है, और यहां के लोगों को हीन भावना से देखा जा रहा है।

ऐसा बर्ताव किया जा रहा है जैसे कि रामगंज में एक अछूत बीमारी हो गई है। रामगंज क्षेत्र के लोग जो बाहर कार्य पर जा रहे है या बाहरी क्षेत्र में मजदूरी या काम धंदे के लिये जा रहे है, उन्हें काम से निकाला जा रहा है और कोई नया काम भी नहीं दिया जा रहा है।

मिल्ली काउंसिल ने मांग की है कि इस बारे में गलतबयानी से पैदा हो रहे हालात को लेकर जल्दी कोई कदम उठाया जाए। ताकि अन्य क्षेत्र की घटनाओं को रामगंज के ऊपर डालकर उसे बदनाम न किया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनवृत्ति न हो।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *