तीन तलाक़ की बात करने वाली भाजपा मुस्लिम महिलाओं को टिकिट देने में सबसे पीछे

-अशफाक कायमखानी

राजस्थान मे मुस्लिम महिलाओं का विधानसभा में हमेशा टोटा नजर आता है। सभी राजनीतिक दल मुस्लिम महिलाओं को टिकट देने से पीछे हटते रहे है।
हालांकि भारत मे विधानसभा व संसद मे चुनकर जाने के लिये महिला आरक्षण बिल अभी तक पास नही हुआ है। लेकिन भारत के अन्य हिस्सो की तरह राजस्थान की सियासत मे भी राजनीतिक दलो ने मुस्लिम महिलाओं को उम्मीदवार बनाने के लिये अभी तक दरियादिली कतई नही दिखाई है। मामूली तौर पर जब जब मुस्लिम महिलाओं को उम्मीदवार बनने का मोका मिला है। तब तब उनके परिणाम काफी उत्साहवर्धक आये है।
राजस्थान मे भाजपा को छोड़कर कांग्रेस सहित अन्य दलो ने मुस्लिम महिलाओ को कभी कभार उम्मीदवार बनाकर मोका दिया। लेकिन मुस्लिम महिला विधायक केवल कांग्रेस से ही अभी तक बन पाई है। 2008 मे हुये राजस्थान विधानसभा चुनाव मे तीन मुस्लिम महिला विधायक पहली दफा एक साथ जीत कर आई थी। इसके अलावा कभी कभी कोई एक या दो चुनाव जीत पाती थी है। लेकिन अधिकांश समय राजस्थान की विधानसभा मुस्लिम महिलाओं की अनुपस्थिति में ही बनती रही है।
राजस्थान मे लोकतांत्रिक चुनाव प्रणाली शुरु होने से पहली दफा 1985 मे राजीवगांधी लहर के समय चूरु से हमीदा बेगम व टोंक से जकीया इनाम कांग्रेस के निशान पर विधायक जीत कर आई। उसके बाद जकीया इनाम 1998 व 2008 मे भी टोक से विधायक बन पाई ओर मंत्री का ओहदा भी सम्भाला। लेकिन 2013 मे उन्हें टिकट से वंचित होना पड़ा था। जकीया इनाम के अलावा हमीदा बेगम 1985 मे चुरु से , दिग्गज नेता रहे तैयब हुसैन मेव की पुत्री जाहिदा 2008 मे कामा व पुष्कर से नसीम अख्तर भी कांग्रेस से विधायक बन चुकी है। इनमे नसीम मंत्री व जाहिदा संसदीय सचिव भी रही है। हमीदा बेगम भी संसदीय सचिव रह चुकी है।
हालांकि उक्त मुस्लिम महिला नेताओं के अलावा कांग्रेस ने तीजारा से सारिया खान को भी एक दफा उम्मीदवार बनाया था। लेकिन वो चुनाव जीत नही पाई थी। बाकी हमेशा राजनीतिक दल मुस्लिम महिलाओं ने उम्मीदवार बनाने मे हमेशा से कंजूसी बरते रहे है। कांग्रेस से अब टिकट मांग रही जकीया, हमीदा व नसीम को टिकट मिलना मुश्किल बता रहे है। जाहिदा को कामा से टिकट मिल सकती है। जबकि मानवेंद्र सिंह के काग्रेस मे आने के बाद मरहुम अब्दुल हादी की पुत्र वधू सफिया खान की टिकट पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे है। कांग्रेस के अलावा सीकर से भाजपा की टिकट मांग रही मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मेहरुन्निसा टांक को टिकट मिलता है तो वो मजबूत दावेदार साबित होगी। वही फतेहपुर से कांग्रेस की टिकट किसी मुस्लिम को ना मिलने पर बसपा की तेजतर्रार व क्वालीफाईड बेसवा सरपंच जरीना खान भी मजबूत उम्मीदवार बन सकती है। चुनाव जीत का विश्वास जताते हुये जरीना खान ने कहा कि फतेहपुर के चुनावी समीकरण उसके माफिक है एव उनके सरपंच काल मे किये रिकॉर्ड विकास कार्यो की झलक लेकर मतदाताओं की अदालत मे जाकर जीत के लिये मत पाने की भरपूर वो कोशिश करने को कहा।
कुल मिलाकर यह है कि मुस्लिम महिलाओं को उम्मीदवार बनाने मे सभी राजनीतिक दल हमेशा से कंजूसी बरते आ रहे है। अगर सियासी दल इन्हें अवसर दे तो परिणाम उत्साहवर्धक आ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *