राजस्थान: ब्यूरोक्रेसी में अटकलें खत्म, पूर्व सीएस डीबी गुप्ता होंगे मुख्यमंत्री के सलाहकार


राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव देवेन्द्र भूषण गुप्ता उर्फ डीबी गुप्ता को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है. कार्मिक विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है.  डीबी गुप्ता की नियुक्ति के साथ ही अब चर्चाओं पर विराम लग गया है.

2 दिन पहले राजीव स्वरूप को डीबी गुप्ता की जगह सीएस बनाया गया था तब से डीबी गुप्ता पोस्टिंग के इंतजार में थे, अब सीएम के सलाहकार के तौर पर काम करेंगे .

राज्य सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में 3 दिन से चले आ रहे सस्पेंस को ख़तम करते हुए डीबी गुप्ता को मुख्यमंत्री का सलाहकार बना दिया. कार्मिक विभाग (डीओपी) ने रविवार रात को आदेश जारी कर उनके बारे में 3 दिन से जारी तमाम अटकलों को अब खत्म कर दिया है.

डीओपी की ओर से जारी आदेश में अभी डीबी गुप्ता के कार्यकाल और काम के बारे कुछ नहीं बताया गया है. डीबी गुप्ता सितम्बर में आईएएस अधिकारी के रूप में रिटायर होने वाले हैं.

लेकिन वे अब अग्रिम आदेशों तक इस पद पर बने रहेंगे. इसके तहत वे सितंबर तक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के रूप में और सितंबर में आईएएस से रिटायरमेंट होने पर रिटायर्ड IAS के रूप में अपनी सेवाएं देंगे.

अभी डॉक्टर गोविंद शर्मा मुख्यमंत्री के सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं अरविंद मायाराम भी मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार के पद पर हैं.

अब डीबी गुप्ता को भी मुख्यमंत्री के सलाहकार का ही पद दिया गया है ऐसे में तीनों सलाहकारों के बीच कार्य विभाजन को लेकर स्थिति जल्द ही साफ हो जाएगी.


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *