राहुल गाँधी के समर्थन में आया ये नेता,दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा!


राहुल के समर्थन में उतरा जेएनयू एनएसयूआई, अलवर के विकास यादव ने दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफे का सिलसिला जारी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर छात्र इकाई तक तमाम पदाधिकारी हार की जिम्मेदारी ले रहे हैं।

इसी सिलसिले में अलवर की मुंडावर तहसील के अंतर्गत खानपुर अहीर निवासी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एनएसयूआई यूनिट,दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष विकास यादव पुत्र श्री रामसिंह यादव ने इस्तीफा दे दिया।

गौरतलब है कि विकास यादव कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई से एक लंबे दौर से जुड़े रहे हैं और तक़रीबन 5 वर्ष तक प्रदेस अध्यक्ष रहे हैं।

बीते वर्ष जेएनयू छात्रसंघ का चुनाव लडऩे वाले विकास यादव ने कई विरोध प्रदर्शनों में एनएसयूआई की अगुवाई की है।

इस्तीफे वाले पत्र में विकास ने दावा किया है कि उनके ही निवेदन पर राहुल गांधी ने एक बड़ा रिस्क लिया था, जब 2016 वाले मामले में जे एन यू शट डाउन कैंपेन के दौरान वह जेएनयू जाकर छात्रों के साथ खड़े हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *