PM मोदी ने 33 साल में की मास्टर डिग्री, JNU पर ‘बूढ़े बच्चे’ जैसे चुटकुले बनाने वाले जरूर पढ़ें !


आपने अक्सर सुना होगा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों की बढ़ती उम्र को लेकर सोशल मीडिया पर खूब जोक उछाले जाते हैं, कुछ कहते हैं वहां बूढ़े बच्चे पढ़ते हैं तो कुछ बोलते हैं वहां पढ़ते-पढ़ते इन छात्रों की उम्र निकल जाती है, लेकिन इसी परिदृश्य में जब हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखते हैं तो भयावह तस्वीर सामने आती है।

आपको याद होगा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान हलफनामे में बताया था कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए और गुजरात विश्वविद्यालय से एमए किया है. पीएम मोदी का जन्म गूगल करने पर 1950 मालूम पड़ता है, वहीं नीचे दिखने वाली इस डिग्री से यह साफ जाहिर है कि इसे 1979 में प्रदान किया गया था यानी उस वक्त पीएम मोदी की उम्र 29 साल रही होगी।

हालांकि दिल्ली विश्वविद्यालय में मोदी के साथ पढ़ने वाला कोई क्लासमेट अब तक सामने नहीं आया है और इस डिग्री की सत्यता भी सामने आने के बाद से ही संदेहास्पद रही है।

इस डिग्री विवाद पर जब डीयू प्रशासन को जवाब देने के लिए कहा गया तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. मामला दिल्ली हाईकोर्ट चला गया जहां दाख़िल एक हलफ़नामे में डीयू ने कहा कि वह साल 1978 के बीए के विद्यार्थियों से जुड़ी कोई भी जानकारी मुहैया नहीं करवा सकता।

MA की डिग्री के वक्त पीएम मोदी की उम्र थी 33 साल

इसके बाद बात करते हैं उनकी MA की डिग्री पर जिसे मोदी ने गुजरात विश्वविद्यालय से 1983 में पूरा किया जिसका जिक्र स्वयं वो खुद कई बार कर चुके हैं। पीएम मोदी ने गुजरात विश्वविद्यालय से आर्ट्स में परास्नातक किया, जिसके हिसाब से उस वक्त उनकी उम्र 33 साल रही होगी। देखा जाए तो इस डिग्री के हिसाब से यह उम्र काफी अधिक थी।

कुछ आकड़ों के मुताबिक पीएम मोदी की जशोदाबेन से शादी हुई तब वह 15 साल की थीं और मोदी 17 साल के थे, तब गुजरात के उंझा के नज़दीक ब्रह्मवाड़ा गांव में उनका विवाह हुआ था.

बताया जाता है कि नरेंद्र मोदी शादी के बाद 17 साल की उम्र में अपना घर छोड़कर निकल गए थे, तब तक उन्होंने केवल 10वीं तक की पढ़ाई वडनगर के गुजराती मीडियम के भागवताचार्य नारायणाचार्य हाईस्कूल से पूरी की थी।

इंटर में उन्होंने एडमिशन तो लिया था, लेकिन इंटर पूरा किए बिना घर से चले गए थे। फिर गांव आकर मोदी ने दोबारा 12वीं पास की या नहीं, यह अधिकारिक जानकारी भी किसी के पास उपलब्ध नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *