मकराना में समरीन सबसे कम उम्र की तो झुंझुनूं में नगमा बनी पहली मुस्लिम महिला सभापति


राजस्थान निकाय चुनाव 2019 के आखिर चरण में बीते मंगलवार को सभी निकायों के नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के मुखिया निर्वाचित किए गए। जहां कुछ निकायों को नए मुखिया मिले तो राजस्थान के नागौर जिले की मकराना नगर परिषद और झुंझुनूं नगर परिषद के मुखिया अलग चर्चा में रहे।

जी हां, इन दोनों निकायों से मुस्लिम महिलाओं को सभापति चुना गया है जिनमें नागौर जिले की मकराना नगर परिषद से समरीन को वहीं झुंझुनूं नगर परिषद से नगमा बानो को सभापति बनाया गया है।

दोनों का नाम अलग-अलग वजहों से चर्चा में हैं, आपको बता दें कि मकराना नगर परिषद की चुनी गई सभापति कांग्रेस प्रत्याशी समरीन 25 साल की है जो अब तक की सबसे कम उम्र की सभापति है। इसके इतर झुंझुनूं नगर परिषद की नई सभापति नगमा बानो हैं जो इस कुर्सी को संभालने वाली पहली मुस्लिम है। नगमा बानो भी कांग्रेस प्रत्याशी है।

मकराना को मिली सबसे कम उम्र की सभापति

समरीन मकराना के पूर्व विधायक और वर्तमान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत की बेटी है, जिनका जन्म 5 जनवरी 1993 को हुआ। समरीन ने अपनी ग्रेजुएशन महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी से पूरी की। समरीन का विवाह मकराना के पूर्व सभापति अब्दुल सलाम भाटी के छोटे भाई मुजीब के बेटे साजिद भाटी से हुआ है।

मालूम हो कि राजस्थान निकाय चुनाव 2019 में मकराना नगर परिषद सभापति पद की रेस में निर्दलीय प्रत्याशी रुखसाना बेगम, परवीन बेगम और शाहिदा बेगम भी शामिल थी। सभी निर्दलीयों के नाम वापस लेने के बाद समरीन को निर्विरोध चुना गया। वहीं मकराना में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस का पहली बार बोर्ड बना है। यहां के 55 वार्डों में कांग्रेस ने 35 पर जीत हासिल की तो भाजपा के हाथ 3 वार्ड लगे।

झुंझुनूं में पहली मुस्लिम महिला संभालेगी सभापति की कुर्सी

झुंझुनूं के वार्ड 40 में रहने वाली नगमा नगर परिषद के सभापति की कुर्सी संभालेगी। नगमा ने 11वीं तक की पढ़ाई पूरी की है। वहीं अगर हम झुंझुनूं में महिला सभापतियों की बात करें तो नगमा बानो दूसरी महिला सभापति हैं। इससे पहले भारती टीबड़ा भी इस पद को संभाल चुकी है। झुंझुनूं निकाय में भाजपा के 10 पार्षद जीते हैं, भाजपा को यहां क्रॉस वोटिंग से खासा नुकसान झेलना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *