जयपुर में 17 साल के कश्मीरी किशोर की पीट-पीट कर हत्या,पिता सेना में थे!


राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक कश्मीरी किशोर की हत्या की घटना सामने आयी है! युवक की पहचान बासित पुत्र ख़ुर्शीद जो कि जम्मू कश्मीर के जिला कुपवाड़ा में कुनन का रहने वाला था,के रूप में हुई है!

बासित जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में कैटरिंग का काम करता था!

पुलिस के अनुसार “4 फ़रवरी को बासित समेत उसके अन्य साथी रात में पौने दो बजे कैटरिंग का काम निपटाकर घर जा रहे थे!

तभी गाड़ी में बैठने को लेकर उसके एक साथी आदित्य से बासित की कहासुनी हो गई जिस पर आदित्य ने उसे सर पर मुक्का मारा उसके बाद बीच-बचाव करवाया गया लेकिन घर पहुँचते ही बासित को खून की उल्टियां हुई जिस पर उसे SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया!वहाँ 6 फ़रवरी को सुबह 11 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई”

पुलिस ने इस घटना को दो समूह की लड़ाई बताया है,एसीपी अशोक गुप्ता ने कहा कि “यह दो समूहों के बीच विवाद का मामला है। हमले के पीछे धर्म या क्षेत्र की कोई भूमिका नहीं है”

कश्मीर के ही निवासी सुफियान जिसने बासित की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई है उसने कहा कि “गाड़ी में अन्य 8 वेटर और थे उन्होंने दरवाज़ा खोलने की एक छोटी सी बात पर बासित की पिटाई की”

प्रकरण में आरोपी आदित्य को गिरफ़्तार किया जा चुका है तथा मृतक का पोस्टमार्टम करके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है!

मृतक बासित के पिता ख़ुर्शीद का देहांत दो साल पहले हो चुका था,ख़ुर्शीद भारतीय सेना में थे!

सवाई मानसिंह अस्पताल में मोर्चरी के बाहर मीडिया से बात करते हुए बासित के चाचा ने बताया कि” उसने अभी 11 वीं पास की है वह 17 साल का था और अपने पिता की तरह ही सेना में भर्ती होना चाहता था”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *