वीर सैनिक अब्दुल जावेद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

झुंझुनूं, । झुंझुनूं जिले के मलसीसर अलसीसर के निकट एक सड़क हादसे में शहीद हुए सेना के जवान अब्दुल जावेद को शनिवार को उनके पैतृक गांव जाबासर में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक किया गया। जयपुर से आई राज राइफल की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

28 वर्षीय अब्दुल जावेद 73 आर्म्ड यूनिट में तैनात थे। वे ईद के मौके पर एक महीने की छुट्टी लेकर 2 अप्रैल को ही घर आए थे। शुक्रवार को झुंझुनूं जाते समय एक सड़क हादसे में उनकी जान चली गई।

शनिवार को उनके शव को उनके पैतृक गांव जाबासर लाया गया, जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर युवाओं ने तिरंगा रैली भी निकाली और शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी।

उनके पिता, बड़े भाई और गांव के सभी लोगों ने उनकी पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किए।

गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए आई सेना की टुकड़ी में मेजर अजीज खां, रिसालदार असरार अहमद, रिसालदार नसरत हुसैन, नायब रिसालदार जाकिर खान, महबूब खान, एलडी संपत सिंह, एलडी इरफान अहमद और एलडी अंसार अहमद शामिल थे।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार छगनलाल, सरपंच इरशाद अहमद, पूर्व सरपंच शमशाद खां, शमशेर खान, अबरार हुसैन, पंचायत समिति सदस्य सुशील कुमार, कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष हारून रशीद लालपुरिया, कैप्टन मुमताज खान, कैप्टन शब्बीर खान, कैप्टन जमीद खान, कैप्टन सिकंदर खान, सूबेदार खादिम खान, सूबेदार इकबाल खान, जीएसएस अध्यक्ष जसवंत खान, पूर्व अध्यक्ष इश्तियाक खान, फरियाद खान, महासचिव अखलाक खान, आजाद खान, इकरार अहमद, सज्जाद हुसैन, इब्राहिम खान, निजी शिक्षण संस्थान संघ ब्लॉक अलसीसर के अध्यक्ष इकबाल लालपुरिया, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से इकरार अहमद, पिता पूर्व सैनिक अब्दुल हमीद और भाई नदीम ने भी शहीद जवान को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

शहीद जवान अब्दुल जावेद की शहादत को हम सभी नमन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *