जयपुर: विकास दुबे विवादास्पद एनकाउंटर के विरोध में रखा एक दिन का उपवास !


देश मे निरन्तर संविधान और न्याययिक प्रक्रिया को प्रभावहीन करने की कोशिशों के प्रतिरोध में 11 जुलाई शनिवार को जयपुर में जनपथ स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसन्त हरियाणा, राजस्थान समग्र सेवा संघ के अनिल गोस्वामी व हेमेंद्र गर्ग द्वारा सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपवास किया गया।

राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसन्त हरियाणा ने बताया कि हैदराबाद में बलात्कार के आरोपियों, कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे का एनकाउन्टर , चेन्नई पुलिस द्वारा निर्दयतापूर्वक दुकानदार पिता-पुत्र की नृशंस हत्या तथा इसी प्रकार की अन्य घटनाये जिनमे देश भर में जगह जगह सम्पूर्ण न्यायिक प्रक्रिया को नजरअंदाज कर दबंग किस्म के लोगो द्वारा स्वयं के स्तर पर ही आदिम तौर तरीकों से न्याय के नाम पर क्रूरता की जा रही है। संविधान और न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावहीन करने की जो कोशिशें आज की जा रही है उसके विरोध में यह उपवास किया गया है.

विरोध में उपवास पर बैठे राजस्थान समग्र सेवा संघ के अनिल गोस्वामी का कहना है कि इसी प्रकार एन सी ई आर टी द्वारा सिलेबस को छोटा करने के नाम पर धर्मनिरपेक्षता, राष्ट्रवाद और नागरिकता जैसे महत्त्वपूर्ण संवैधानिक मूल्यों को पाठ्यक्रम से हटाना भी देश मे संविधान,लोकतंत्र और न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावहीन करने की साजिश का ही हिस्सा है।

उपवास को राजस्थान समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष गांधीवादी नेता सवाई सिंह, कम्युनिस्ट नेता सुमित्रा चौपड़ा ने भी उपवास स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया तथा संविधान और लोकतंत्र को प्रभावहीन करने की कोशिशों के प्रति अपनी चिंता जाहिर करते हुए इसके ख़िलाफ़ संघर्ष करने की आवश्यकता बताई।
उपवास स्थल पर सामाजिक कार्यकर्ता पवन देव और जयसिंह राजोरिया भी उपस्थित रहे।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *