आरएसएस के प्रचारक और भाजपा के पूर्वनेता घनश्याम तिवाड़ी कांग्रेस में हुए शामिल,बेटे को मिलेगा टिकट!

भाजपा के सीनियर नेता रहे घनश्याम तिवाड़ी राहुल गांधी के सामने कांग्रेस का दामन थामेंगे!

एक ज़माने मे भाजपा के दिग्गज नेता रहे व राष्ट्रीय स्वयंसेवक परिक्षित पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोशिशों से आज जयपुर में राहुल गांधी के सामने कांग्रेस का दामन थामेंगे!

इसकी पुष्टि ख़ुद घनश्याम तिवाड़ी ने कर दी है!भाजपा छोड़कर दीनदयाल वाहिनी नामक राजनीतिक संगठन बनाकर सांगानेर से हाल ही में विधानसभा चुनाव हारे थे!

तिवाड़ी के कांग्रेस मे जाने की चर्चा बराबर चल रही थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से काफी मधुर सम्बंध होने के चलते पूर्व विधायक घनश्याम तिवाड़ी के कांग्रेस मे जाने की राह आसान हुई बताते हैं!

घनश्याम तिवाड़ी का परिचय

सीकर शहर के रहने वाले घनश्याम तिवाड़ी 1980 व 1985 मे दो दफा सीकर से भाजपा विधायक रहे हैं!

वो जयपुर जिले की चौमूँ विधानसभा से ओर फिर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं!

शूरुआती दौर मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सक्रिय कार्यकर्ता रहने के साथ विधार्थी जीवन में सीकर की श्री कल्याण कालेज छात्रसंघ के ओहदेदार बने.

1980 मे सीकर से पहली दफा भाजपा की टिकट पर विधायक बने थे। राजस्थान के दिग्गज नेता व मुख्यमंत्री रहे भैरोंसिंह शेखावत के तिवाड़ी को खास शार्गिद के तौर पर पहचाना जाता है!

कुल मिलाकर यह है कि राजनीतिक तौर पर कोई खा़स बदलाव नहीं आया तो 26-मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने जयपुर मे पूर्व विधायक घनश्याम तिवाड़ी, झूझूनु वर्तमान सांसद संतोष अहलावत सहित अनेक निर्दलीय विधायको के अलावा अन्य नेता भी कांग्रेस जाइन कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *